बांदा में बेकाबू हुआ कोरोना, नाइट कर्फ्यू लागू

जनपद बांदा में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से प्रशासन ने आज शनिवार  10 अप्रैल से 18 अप्रैल तक रात 9 बजे..

Apr 10, 2021 - 14:51
Apr 10, 2021 - 20:12
 0  1
बांदा में बेकाबू हुआ कोरोना, नाइट कर्फ्यू लागू
नाइट कर्फ्यू (फाइल फोटो)

जनपद बांदा में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से प्रशासन ने आज शनिवार  10 अप्रैल से 18 अप्रैल तक रात 9 बजे से प्रातः 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की है। यह कर्फ्यू नगर पालिका क्षेत्र में लागू रहेगा। इस आशय का आदेश जिला अधिकारी आनंद कुमार सिंह द्वारा जारी किया गया।

यह भी पढ़ें - कोरोना ने ली बांदा के पूर्व सांसद और व्यवसायी श्यामाचरण गुप्त की जान

 जिसमें कहा गया है कि कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए जिन जिलों में प्रतिदिन 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं अथवा जहां कुल ऐक्टिव मरीज 500 से अधिक हैं वहां माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश के संबंध में तथा रात में आवागमन को नियंत्रित करने के उद्देश्य से कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रतिबंध लगाए जाने के प्रावधान किए गए हैं। जनपद बांदा में 9 अप्रैल को एक ही दिन में 120 व्यक्ति संक्रमित हुए।

अब तक संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 423 पहुंच गई है। ऐसी स्थिति में बांदा में 10 अप्रैल से 18 अप्रैल तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया गया है। जिसके तहत कक्षा एक से कक्षा 12 तक के समस्त सरकारी गैर-सरकारी विद्यालय शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे परंतु जिन विद्यालयों में शैक्षणिक संस्थानों में परीक्षाएं  प्रैक्टिकल चल रही हैं वहां प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी।

यह भी पढ़ें - बांदा से महोबा जा रही रोडवेज बस मे लगी आग, मची अफरा-तफरी

यह भी पढ़ें - लॉकडाउन के दायरे में आ रहे हैं बुन्देलखण्ड के शहर भी 

कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए आज उपजिलाधिकारी सदर श्री सुधीर कुमार द्वारा टीम सहित जनपद के कालू कुआं, स्वराज कॉलोनी, इंदिरा नगर तथा मर्दन नाका एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर हॉटस्पॉट को sanitization, साफ-सफाई करवाकर कर व्यक्तियों को पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से एनाउंसमेंट कर जागरूक किया गया तथा लोगों से अपील की गई थी कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रहे आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकले तथा मास्क का प्रयोग अवश्य करें जिससे आपके साथ साथ अपनों को भी सुरक्षित रखा जा सके।

यह भी पढ़ें - कटरा रेलवे क्रॉसिंग में बनाए गए अंडरपास निर्माण को लेकर नपा व पीडब्ल्यूडी में ठनी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.