बांदा से महोबा जा रही रोडवेज बस मे लगी आग मची अफरा-तफरी

बांदा से महोबा की तरफ जा रही एक रोडवेज बस में अचानक गवाइन नाला के पास आग लग गई..

Apr 10, 2021 - 15:50
Apr 10, 2021 - 20:14
 0  2
बांदा से महोबा जा रही रोडवेज बस मे लगी आग मची अफरा-तफरी

बांदा से महोबा की तरफ जा रही एक रोडवेज बस में अचानक गवाइन नाला के पास आग लग गई। देखते ही देखते बस धू धू कर जलने लगी यह देख कर यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। सभी यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें - कटरा रेलवे क्रॉसिंग में बनाए गए अंडरपास निर्माण को लेकर नपा व पीडब्ल्यूडी में ठनी

खबर है कि एक रोडवेज बस आज शाम को महोबा के लिए रवाना हुई जैसे ही बस मटौन्ध थाना क्षेत्र के गवाइन नाला के पास पहुंची वैसे ही बस से पहले धुआं उठा और इसके बाद आग की लपटें निकलने लगी।

यह भी पढ़ें - बांदा में बेकाबू हुआ कोरोना, नाइट कर्फ्यू लागू

यह देख कर यात्रियों में हड़कंप मच गया। दहशत के कारण सभी यात्री बस रुकते ही बस से कूदकर बाहर भागे और किसी तरह अपनी जान बचाई। इस बीच सूचना पाकर उनके मटौन्ध थानाध्यक्ष ने फायर सर्विस को बुलाकर बस की आग बुझवाई सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0