पिता का शव एसएसपी के बंगले के सामने रख धरने पर बैठा कांस्टेबल
झांसी सदर बाजार थानाक्षेत्र के रहने वाले और वर्तमान में आगरा में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने सोमवार को पिता का शव एसएसपी..
झांसी सदर बाजार थानाक्षेत्र के रहने वाले और वर्तमान में आगरा में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने सोमवार को पिता का शव एसएसपी आवास के सामने सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। सिपाही रजत कश्यप का आरोप है कि विपक्षियों ने उसके पिता सोहन लाल के साथ दो दिन पूर्व बुरी तरह मारपीट की थी और इसी हमले में जख्मी हुए उसके पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। सिपाही ने इस मामले में पुलिस अफसरों से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सिपाही ने यह भी आरोप लगाया है कि सदर बाजार थाने की पुलिस की विपक्षियों के साथ मिलीभगत है।
यह भी पढ़ें - झाँसी : ट्रक सुधारते मिस्त्री समेत तीन को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत
मृतक सोहन लाल के पुत्र सिपाही रजत के मुताबिक दो दिन पहले उसके पिता और माता की हत्या करने के मकसद से उन्हें टक्कर मारी गई थी। इसके साथ ही लाठी व डंडों से हमला कर जख्मी कर दिया था। गम्भीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज से पिता को ग्वालियर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सिपाही ने विपक्षियों पर मकान कब्जा करने का भी आरोप लगाया है और एसएसपी आवास के सामने पिता का शव रखकर प्रदर्शन किया।
एसएसपी आवास के सामने सड़क पर भीड़भाड़ की सूचना पर एसपी सिटी और एसपी देहात पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अफसरों ने कांस्टेबल से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शान्त कराया। एसपी देहात नैपाल सिंह ने बताया कि तहरीर लेकर मुकदमा लिखा जा रहा है। सीओ सिटी को जांच दे दी गई है और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार द्वारा झाँसी मंडल के भीमसेन-वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलखंड का वार्षिक निरीक्षण
यह भी पढ़ें - अब झांसी में ब्लड डिसआर्डर के लिए विशेष ओपीडी शुरू