कांग्रेस ने स्थापना दिवस में पार्टी के महान नेताओं को याद किया

जिला कांग्रेस कार्यालय इंदिरा गांधी सभागार बांदा मे गुरूवार को जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस स्थापना...

कांग्रेस ने स्थापना दिवस में पार्टी के महान नेताओं को याद किया

बांदा, जिला कांग्रेस कार्यालय इंदिरा गांधी सभागार बांदा मे गुरूवार को जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस स्थापना दिवस के 138 वर्ष पूर्ण पर कार्यक्रम मनाया गया। जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस के महान नेताओं महात्मा गांधी बापूजी, पं. जवाहर लाल नेहरु, लालबहादुर शास्त्री, सरदार बल्लभ भाई पटेल, डा. भीमराव अंबेडकर, इंदिरा गांधी चित्रों पर माल्यार्पण किया और बांदा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. गोपीनाथ दनादन जी के चित्र का अनावरण सत्यप्रकाश द्विवेदी और अध्यक्ष लालू दुबे ने किया एवं माल्यार्पण किया। इसके सभी कांग्रेसजनों ने विचार रखें और शपथ ली।

यह भी पढ़े : यूपी में कोहरे का कहर, इन 30 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट,अब बढेगी सर्दी

इस अवसर पर अखिलेश कुमार शुक्ल, राजेश दीक्षित, मुमताज अली, भगवानदीन गर्ग, डा. संजय द्विवेदी, बी.लाल, शोएब रिजवी, राजेश गुप्ता, मो. इदरीश भाई, पवनदेवी, राजबहादुर गुप्ता, अशोक वर्धन कर्ण, डा.के.पी सेन, शिवबली सिंह, राममिलन पटेल एड., हरिश्चंद्र बाजपेई, आदित्य कुमार एड., धीरेन्द्र पटेल, सत्य प्रकाश द्विवेदी, अमित कुमार द्विवेदी, राजा भइया सिंह, चुन्नू राजपूत, इस्लाम, शब्बीर सौदागर, नत्थू सेन, जीतेंद्र गौरव, सज्जाक, धीरु पाण्डेय, अफसाना बेगम, रफत खान, गेंदाप्रसाद, संजय निषाद, शुभम निषाद, पवन निषाद, लवकुश निषाद, सीताराम कमाण्डो, रमेश चन्द्र गुप्ता, डी.के.गुप्ता, वारिस अली, सुखदेव गांधी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : जेएन.1 पर राज्यों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0