25 जुलाई तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराएं कार्य: डीएम
डीएम अभिषेक आनन्द व सीडीओ अमृतपाल कौर ने शुक्रवार को ऑडिटोरियम, आजीविका.....
चित्रकूट।
आडिटोरियम और आजीविका प्रशिक्षण केन्द्र निर्माण का किया निरीक्षण
डीएम अभिषेक आनन्द व सीडीओ अमृतपाल कौर ने शुक्रवार को ऑडिटोरियम, आजीविका प्रशिक्षण केंद्र निर्माण का औचक निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें-जेल में अचानक डीएम एसपी का छापा, माफिया मुख्तार अंसारी के बैरक को खंगाला
जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिए कि 25 जुलाई तक प्रत्येक दशा में कार्य पूर्ण कराएं। परियोजना निदेशक डीआरडीए से कहा कि अधिशासी अभियंता विद्युत से संपर्क कर विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इंटरलॉकिंग रोड, बाउंड्रीवाल, मुख्य गेट आदि का भी कार्य समय से पूर्ण करा लिया जाए।
आजीविका प्रशिक्षण केन्द्र निर्माण के निरीक्षण पर उन्होंने परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम को सख्त निर्देश दिए कि पूर्व निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देश के बावजूद अभी तक मुख्य मार्ग का निर्माण नहीं कराया गया है। यह स्थिति अत्यंत खेदजनक है। तत्काल इस सड़क का निर्माण कराएं। बाउंड्रीवाल निर्माण तत्काल पूरा करें।
यह भी पढ़ें -युवक ने प्रेमिका का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल,जाने वजह
पुराना मटेरियल तत्काल यहां से हटाया जाए। कहा कि दोनों कार्यों को शासन से निर्धारित समयसीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान पीडी ऋषि मुनि उपाध्याय, परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम रामफल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।