चित्रकूट : अनियंत्रित स्कार्पियो पेड़ से टकराई अस्थिविसर्जन को प्रयागराज जा रहे भाई-बहन की मौत

जिले बांदा के महोखर से अस्थियां लेकर प्रयागराज जा रही स्कोर्पियो पेड़ से टकरा..

Dec 26, 2020 - 09:54
Dec 26, 2020 - 10:47
 0  2
चित्रकूट : अनियंत्रित स्कार्पियो पेड़ से टकराई अस्थिविसर्जन को प्रयागराज जा रहे भाई-बहन की मौत
जिले बांदा के महोखर से अस्थियां लेकर प्रयागराज जा रही स्कोर्पियो पेड़ से टकरा गई। इससे उसमें सवार भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए प्रयागराज मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुंदेलखंड के बांदाजिले के महोखर गांव निवासी सुधीर कुमार तिवारी (45) पुत्र स्व. रामचंद्र तिवारी शनिवार की सुबह करीब चार बजे अपने बड़े भाई श्यामकरण तिवारी की अस्थियों को विसर्जित करने प्रयागराज जा रहा था।

accident chitrakoot | bundelkhand | Bundelkhandnews

उनके साथ में भतीजा अमित तिवारी(25), जीजा राकेश तिवारी (50) निवासी नया कान्हा महोबा व बड़ी बहन रमाकांति (70) पत्नी जुगलकिशोर निवासी बल्लान अतर्रा बांदा भी थे।
इसी दौरान बदौसा और भरतकूप के बीच मंे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इससे उसमें सवार सुधीर व रामकांति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ रहे अमित व राकेश तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गये। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए प्रयागराज मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0