समय रहते ही इलाज मिलने से कैंसर से जीत सकते हैं जंग : शंकर दयाल

विश्व कैंसर दिवस’ के अवसर पर ’जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति’ एवं वात्सल्य लखनऊ और ’फोरम फॉर एडवांसिंग...

समय रहते ही इलाज मिलने से कैंसर से जीत सकते हैं जंग : शंकर दयाल

कैंसर से बचाव के प्रति ग्रामीणों को किया जागरुक

चित्रकूट। विश्व कैंसर दिवस’ के अवसर पर ’जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति’ एवं वात्सल्य लखनऊ और ’फोरम फॉर एडवांसिंग वूमेन एजेंडा के संयुक्त तत्वावधान में लोगो को कैंसर गभीर बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए कैंसर जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अर्न्तगत जनपद के सिमरधा, मारकुंडी, सरैया, चंद्रामारा मे कार्यक्रम किया गया। कैसर के रोकथाम के उपायों पर चर्चा कर लोगों को जानकारी दी गईं। स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर और मुंह के कैंसर के लक्षण और बचाव के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम समन्वयक आदित्य मिश्रा ने महिलाओं को कैंसर के लक्षण, बचाव और रोकथाम के बारे में जानकारी दी। इससे बचने के लिए खान पान में क्या सावधानी बरतनी चाहिए, संतुलित जीवन शैली और नियमित व्यायाम के महत्व के बारे में महिलाओं को अवगत कराया गया। बताया कि जीवनशैली में परिवर्तन लाकर कैंसर के मामलों को रोका जा सकता है। शरीर में होने वाली गांठ, जलन या सुन्नता को गंभीरता से लेना चाहिए और शुरुआती दौर में ही डॉक्टर से परामर्श लें। जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति के सचिव शंकर दयाल ने लोगो को कैंसर के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि यदि आमजन को मुंह के कैंसर और स्तन कैंसर के शुरूवाती लक्षणों की जानकारी हो तो प्रारम्भिक अवस्था में ही कैसर की पहचान हो सकती है। समय रहते ही इलाज मिलने से कैंसर से जंग जीत सकते हैं। स्तन कैंसर और मुंह के कैंसर से बचने के लिए स्वयं से भी जॉच कर सकते है तथा किसी भी प्रकार का संदेह होने पर डाक्टर से सम्पर्क करें। लोगो को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की प्रेरणा दी गई। इस दौरान कार्यक्रम मे संस्थान के कार्यकर्त्ता पुष्पेन्द्र, पिंकी देवी, महेश सहित गांव की महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्ग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0