टेल तक पहुंचे पानी, मुहैया कराएं खाद : अनिल प्रधान

सदर विधायक ने टेल तक पानी पहुंचाने व किसानो को खाद व बिजली की समस्या निदान के लिए डीएम समेत सिंचाई व बिजली विभाग...

Sep 27, 2025 - 12:30
Sep 27, 2025 - 12:31
 0  2
टेल तक पहुंचे पानी, मुहैया कराएं खाद : अनिल प्रधान

जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन की दी चेतावनी

चित्रकूट। सदर विधायक ने टेल तक पानी पहुंचाने व किसानो को खाद व बिजली की समस्या निदान के लिए डीएम समेत सिंचाई व बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र सौपा। 

शुक्रवार को सदर विधायक अनिल प्रधान ने खाद की भारी किल्ल्लत च चिल्ली पम्प कैनाल से टेल तक पानी पहुंचाने व बिजली की समस्या को लेकर डीएम समेत अधिशाषी अभियंता को सौपे पत्र में कहा कि खाद के लिए किसान परेशान है। हताश घूम रहे हैं। खाद नहीं मिल रही। सवेरे से किसान सहकारी समितियों में लाइन में खड़ा हो जाता है। बाद में बैरंग वापस लौट जाते हैं। रवि की बुआई का समय आ गया है। ऐसे में किसानो को खाद मुहैया कराई जाए। जबकि जिला प्रशासन का दावा है कि पर्याप्त मात्रा में खाद है। आरोप लगाया कि समितियो के जिम्मेदार चहेतो को बिना लाइन लगाए खाद उपलब्ध करा देते हैं। कहा कि सरकारी कर्मचारियो की ड्यूटी लगाकर किसानो को खाद बंटवाई जाए। नहरो में टेल तक पानी भेजा जाए। लो वोल्टेज की समस्या दूर करने के लिए ठोस कदम उठाएं। ऐसा न करने पर आंदोलन को विवश होंगें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0