प्रधानों ने विकास भवन में किया प्रदर्शन, सीडीओ को सौंपा ज्ञापन
गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों के भरण-पोषण के लिए मिलने वाली धनराशि में कटौती किए जाने से नाराज ग्राम प्रधानों ने मंगलवार...
चित्रकूट। गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों के भरण-पोषण के लिए मिलने वाली धनराशि में कटौती किए जाने से नाराज ग्राम प्रधानों ने मंगलवार को विकास भवन में जोरदार प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए प्रधानों ने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) देवी प्रसाद पाल को ज्ञापन सौंपा और बिना कारण बजट मांग अस्वीकृत किए जाने पर रोष जताया।
अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में प्रधान विकास भवन पहुंचे। प्रधानों ने आरोप लगाया कि ब्लॉक स्तर से गौशालाओं के संचालन हेतु 90 प्रतिशत धनराशि स्वीकृत कर जनपद स्तर को भेजी गई थी, इसके बावजूद सीडीओ स्तर से 125 गौशालाओं की बजट मांग को निरस्त कर दिया गया। इससे गौशालाओं के संचालन में गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।
प्रधानों ने बताया कि अक्टूबर माह से गौशालाओं का संचालन किया जा रहा है और पशु आहार सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों की टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। नवंबर माह के लिए गोवंशों के भरण-पोषण की धनराशि स्वीकृत होने के बावजूद भुगतान न होने से स्थिति बिगड़ती जा रही है। गौ-सेवकों का मानदेय, साफ-सफाई और अन्य खर्च ग्राम प्रधान अपने निजी संसाधनों और कर्ज लेकर वहन कर रहे हैं।
ज्ञापन में कहा गया कि इस तरह की कटौती न्यायसंगत नहीं है और यदि जल्द धनराशि का भुगतान नहीं हुआ तो गौशालाओं का संचालन करना मुश्किल हो जाएगा। इससे गोवंशों के भरण-पोषण और उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।
इस दौरान सीडीओ देवी प्रसाद पाल ने प्रधानों को आश्वस्त किया कि गौशालाओं की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखी जाएं। हरे चारे की पर्याप्त उपलब्धता के साथ ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि गोवंश स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि लंबित भुगतान की प्रक्रिया जल्द पूरी कराई जाएगी।
प्रदर्शन में आनंद सिंह, जगदीश पटेल, विपिन मिश्रा, विनय कुमार, रामआसरे, फूल कुमारी, अरुण, उदित यादव, उर्मिला वर्मा, सरताज हुसैन, कलावती, रमेश प्रसाद, लवदीप शुक्ला, राजा, सविता, प्रमिला, रामबाबू शुक्ला, उर्मिला सिंह, दिनेश प्रसाद, माया देवी, मीना देवी, बृजजीवन लाल, फूलचंद्र, सुशीला देवी, रामबाबू, राजेश्वर, स्वतंत्र कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रधान मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
