कुलगुरु प्रो. आलोक चौबे ने विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली

महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के नए कुलगुरु प्रो. आलोक चौबे ने मंगलवार को ग्रामोदय विश्वविद्यालय के वरिष्ठ...

Dec 3, 2025 - 10:09
Dec 3, 2025 - 10:10
 0  2
कुलगुरु प्रो. आलोक चौबे ने विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली

ग्रामोदय विकास के लिए कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश

चित्रकूट। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के नए कुलगुरु प्रो. आलोक चौबे ने मंगलवार को ग्रामोदय विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें कुलगुरु ने विश्वविद्यालय के आर्थिक, अकादमिक, प्रशासनिक व तकनीकी विकास के लिए आवश्यक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

प्रो. आलोक चौबे को राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगू भाई पटेल ने विगत 14 नवंबर को ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु पद पर नियुक्त किया था। जिसके बाद प्रो. आलोक चौबे ने 29 नवंबर को कुलगुरु पद का कार्यभार ग्रहण कर विश्वविद्यालय का कार्य प्रारंभ कर दिया। कुलगुरु प्रो आलोक चौबे की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंगलवार को पहली मासिक बैठक थी। कुलसचिव प्रो आर सी त्रिपाठी ने बैठक का संचालन किया। बैठक में अधिकारियों ने अपने-अपने विभागीय दायित्व और कार्यों को प्रस्तुत किया। कुलगुरु प्रो आलोक चौबे ने विश्वविद्यालय में संचालित विविध पाठ्यक्रमों, प्रवेशित छात्रों की संख्या और संसाधनों की समीक्षा की। विगत माह सम्पन्न वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में लिए गए निर्णयों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। पूर्व में संपन्न परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम की स्थिति एवं आगामी परीक्षाओं की तैयारी पर बातचीत हुई। अकादमिक कलेंडर और ऑन लाइन पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने के प्रभावी तरीके पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर अकादमिक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0