चित्रकूट : गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

एण्टी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स प्रयागराज व थाना बरगढ़ की संयुक्त टीम ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को 47...

Jan 4, 2025 - 10:52
Jan 4, 2025 - 10:53
 0  8
चित्रकूट : गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

चित्रकूट। एण्टी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स प्रयागराज व थाना बरगढ़ की संयुक्त टीम ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को 47 किग्रा गांजा व चार पहिया इनोवा कार के साथ दबोचा है।

एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम को चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद के पर्यवेक्षण में एण्टी नॉरकोटिक्स टीम प्रयागराज व थाना बरगढ़ की संयुक्त टीम ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर राजू अनुरागी पुत्र रामप्रकाश निवासी नई बस्ती सिचौली थाना मौदहा जनपद हमीरपुर व रोहित कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी लुकतरा थाना जमालपुर जनपद बांदा को 47 किग्रा गांजा, इनोवा कार के साथ बरगढ़ मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि उडीसा, छत्तीसगढ से गांजा लाकर चित्रकूट समेत आसपास के जनपदो के छोटे दुकानदारों को लाभ लेकर बेचते है। बरामदशुदा गांजे की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बरगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद वाहन को एमवी एक्ट की धारा 207 के अन्तर्गत सीज किया है। बरामद करने वाली टीम में एसआई सत्येन्द्र प्रधान आपरेशनल यूनिट एएनटीएफ प्रयागराज, मुख्य आरक्षी राजेश यादव, सत्येश राय, धीरेन्द्र राय, आरक्षी आशीष यादव, नीरज पांडेय व बरगढ़ थानाध्यक्ष पंकज तिवारी, एसआई राजेश कुमार यादव, मुख्य आरक्षी आदित्य कुमार, आरक्षी चालक सुलभ पटेल रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0