चित्रकूट : दो हत्यारोपी गिरफ्तार, 21 हजार नकदी, दो लाख के जेवरात बरामद

गल्ला व्यापारी की पुत्री की दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या मामले में पुलिस को सफलता मिली है....

चित्रकूट : दो हत्यारोपी गिरफ्तार, 21 हजार नकदी, दो लाख के जेवरात बरामद

बच्चे ने खोला राज : मुस्कान की हत्या में बंजारो का हाथ

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, डकैती की बढ़ेगी धारा

चित्रकूट। गल्ला व्यापारी की पुत्री की दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या मामले में पुलिस को सफलता मिली है। दो डकैतों को पुलिस ने दबोच लिया है। कब्जे से 21 हजार की नकदी व लगभग दो लाख रुपये के जेवर बरामद हुए हैं। मुख्य आरोपी समेत चार अभी फरार हैं। आरोपी कौशांबी जिले के निवासी हैं। पुलिस ने इन पर डकैती की धारा भी लगाई है।

मंगलवार को राघव प्रेक्षागृह में एसपी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि 15 नवंबर की दोपहर को व्यापारी शिवनरेश अग्रहरि की 14 साल की पुत्री मुस्कान की घर में चाकू से गला रेतकर हत्या मामले में आरोपियों की पहचान हो गई है। व्यापारी के घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर बंजारा समुदाय के लोग डेरा जमाये थे। डेरे से कुछ लोगों के कई दिनों से गायब होने पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी। इसी बीच डेरे के ही एक सात साल के बच्चे ने एक पुलिसकर्मी को बताया कि वह इस घर में आता जाता है और उसके साथ उस दिन भी पांच लोग गये थे। जिन्होंने लडकी को मारा है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाल उपेंद्र प्रताप सिंह ने टीम के साथ भाग रहे दो आरोपी कौशांबी के पश्चिम सरीरा कुर्मियन का पुरवा जजौली निवासी रहीस खान व कल्लू को पकड़ा है। इन आरोपियों को पकडने के लिए अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल के के नेतृत्व में छह टीमें काम कर रहीं थी। मंगलवार की सुबह राजापुर के महुआ गांव के शिवरहा तालाब के पास संदिग्ध दो व्यक्तियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची और दोनों को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया।

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 21 हजार रुपये नकद के अलावा सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किये हैं। एसपी ने बताया कि इसी घटना में किशोरी को चाकू मारने वाला आरोपी इसी पुरवा का गुड्डू है। घटना के दिन गुड्डू अपने भाई छोटकू, इरफान, शरीफ, रईस व्यापारी के घर गये थे। इनका अनाज खरीदने व सोने चांदी के जेवर गहन रखने का काम व्यापारी घर से ही करता था। इस डेरे के ज्यादातर लोगों का व्यापारी के घर दिन रात आना जाना था। इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने यह घटना को अंजाम दिया। पहले व्यापारी ने ही लूट न होने की बात कही थी। अब आरोपियों से नकदी व जेवर की बरामदगी के बाद इन सभी पर डकैती की भी धारा लगेगी। भागे आरोपियों के साथ हत्या में प्रयुक्त चाकू व लगभग दस लाख का माल बरामद होना है। एसपी ने  टीम को 20 हजार का इनाम दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह, राजीव कुमार सिंह, गौरव तिवारी, हर्षित मिश्रा, आरक्षी राहुल देव, नीतू द्विवेदी, पवन राजपूत, महिला आरक्षी रुचि वर्मा व एसओजी टीम के मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुमार, नीतेश समाधिया, आरक्षी रोहित सिंह, गोलू भार्गव रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0