दो दिवसीय स्मार्ट क्लास संबंधी प्रशिक्षण का हुआ समापन
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर में जनपद के उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालयों के आईसीटी आधारित शिक्षण में रुचि रखने वाले प्रधानाध्यापक...
शिक्षण की आधुनिकतम तकनीक से दक्ष होंगें शिक्षक : प्राचार्य
चित्रकूट। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर में जनपद के उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालयों के आईसीटी आधारित शिक्षण में रुचि रखने वाले प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापकों व कम्प्यूटर अनुदेशकों के लिए आयोजित दो दिवसीय स्मार्ट क्लास संबंधी प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए इंटरएक्टिव पैनल के माध्यम से शिक्षण में दक्ष करना और विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना है। 23 दिसंबर से आरंभ होकर तीन बैचों में आज 31 दिसंबर को संपन्न होने वाले इस प्रशिक्षण में जनपद के कुल 89 विद्यालयों के दो-दो शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रत्येक दो दिवसीय बैचों में चले सत्र में संदर्भदाताओ द्वारा शिक्षकों को स्मार्ट बोर्ड पैनल के संचालन, डिजिटल कंटेंट के उपयोग यथा गूगल जेमिनी, दीक्षा, ओलैब आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के संदर्भदाता एसआरजी गीत श्रीवास्तव, एसआरजी अभिषेक सिंह, डीसी एडीक शुभांकर शुक्ला एवं चंद्रिका प्रसाद शिव नाडर फाउंडेशन ने बेहद आकर्षक और शानदार तरीके से शिक्षकों को तकनीकी के प्रयोग के गुण सिखाए। उनके प्रस्तुतीकरण और सिखाने के अंदाज ने शिक्षकों को काफी प्रभावित किया। प्रशिक्षण के अंत में शिक्षकों ने माना कि इस तरह के कार्यक्रमों से सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अब ये शिक्षक अपने विद्यालयों में जाकर स्मार्ट क्लास माध्यम से छात्र-छात्राओं को आधुनिक शिक्षा प्रदान करेंगे। प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर बोलते हुए प्राचार्य डायट बीके शर्मा द्वारा बताया गया कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों को शिक्षण की आधुनिकतम तकनीक से दक्ष कराएगा। विश्वास हैं कि परिषदीय विद्यालयों के अध्यापक अब बच्चों को आईसीटी के माध्यम से शिक्षण प्रदान करने में समर्थ हैं। प्रशिक्षण प्रभारी अखिलेश पाण्डेय ने उम्मीद जताई कि इस पहल से जनपद के उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालयों में शैक्षिक स्तर में गुणात्मक सुधार होगा एवं शिक्षण अधिगम प्रक्रिया सरल, रोचक एवं प्रभावशाली बनेगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
