सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए चलाए जा रहे यातायात माह का समापन

जनपद में सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए चलाए जा रहे यातायात माह का समापन सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान...

Dec 2, 2025 - 10:33
Dec 2, 2025 - 10:37
 0  1
सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए चलाए जा रहे यातायात माह का समापन

हेलमेट वितरण और सड़क सुरक्षा पुस्तिका का विमोचन

चित्रकूट। जनपद में सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए चलाए जा रहे यातायात माह का समापन सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) शिवरामपुर में आयोजित समारोह के साथ किया गया। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आम लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर आओ सीखें सड़क सुरक्षा लघु पुस्तिका का विमोचन भी किया गया और लॉटरी के माध्यम से बिना हेलमेट पकड़े गए चालकों को 25 हेलमेट वितरित किए गए।

समापन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी यातायात यामीन अहमद, पीटीओ दीप्ती त्रिपाठी की उपस्थिति में बीना हेलमेट चालान किये गये चालकों को लॉटरी के माध्यम से 25 हेलमेट का वितरण किया गया। साथ ही यातायात जागरूकता अभियान में सहयोग प्रदान करने पर विकास सेवा संस्थान के संस्थापक डॉ प्रभाकर सिंह तथा समाजसेवी व सभासद शंकर यादव को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यातायात माह के दौरान जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया। जिसके तहत विभिन्न थानों और यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए पंपलेट, हैंडबिल, स्टिकर वितरण किए गए। साथ ही ठंड और कोहरे के कारण दृश्यता कम होने पर दुर्घटना रोकने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली और मालवाहक वाहनों पर निःशुल्क रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए तथा राजमार्गों के किनारे खड़ी अवैध गाड़ियों को हटाया गया। इसके साथ ही नियम न मानने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई तथा शहर में जाम की समस्या उत्पन्न करने वाले वाहनों को हटाकर चेतावनी दी गई।

बताया कि यातायात माह के दौरान कुल 8473 वाहनों पर प्रवर्तन कार्रवाई की गई। जिसमें बिना हेलमेट वाले 5703, बिना सीट बेल्ट वाले 492, मोबाइल का उपयोग करने वाले 51, नशे में वाहन चलाने वाले 89 और अन्य उल्लंघन करने वाले 2139 वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की गई। साथ ही इस अवधि में 59 वाहन सीज किए गए और 1 करोड़ 96 लाख 86 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसके अलावा जनपद पुलिस द्वारा सात नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से 28 विद्यालयों के 3074 विद्यार्थयों, 8427 नागरिकों और 792 ऑटो, टैक्सी व ई-रिक्शा चालकों को जागरूक किया गया।

इस मौके पर डायट प्रवक्ता नीलम यादव, अखिलेश कुमार पांडेय, राजेश कुमार उपाध्याय, डॉ गोरेलाल यादव, सौरभ चंद सविता, हेम सिंह, शिव प्रसाद, मोहित कुमार, शिक्षक, विद्यार्थी सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0