जिला प्रशासन ने संत-महंतो के साथ बैठक कर ली राय

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता व एसपी अरुण कुमार सिंह, दिगम्बर अखाड़ा रामघाट के महंत दिव्यजीवन दास...

Oct 17, 2025 - 09:50
Oct 17, 2025 - 09:50
 0  3
जिला प्रशासन ने संत-महंतो के साथ बैठक कर ली राय

कहा कि अलौकिक है चित्रकूट का दीपोत्सव, श्रद्धालुओ को न हो परेशानी’

अधिकारियों को प्रबंध चौकस रखने के दिए निर्देश

18 अक्टूबर की सुबह से भारी वाहनो की लग जाएगी नो एंट्री

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता व एसपी अरुण कुमार सिंह, दिगम्बर अखाड़ा रामघाट के महंत दिव्यजीवन दास, कामदगिरि आरती स्थल के संत विपिन विराट, भरतकूप के महंत लवकुश महाराज, राजेंद्र त्रिवेदी आदि संतों की उपस्थिति में दीपावली अमावस्या मेला की तैयारी के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। डीएम ने संत-महंतो से मेले के संबंध में जानकारी ली। जिस पर कहा गया कि यह अलौकिक दीपोत्सव है। ऋषि मुनियों का क्षेत्र रहा है जो विश्व में प्रसिद्ध है। कहा कि तीर्थ स्थल होने पर संतों से भी राय ली जाए। अनेक जनपदों से श्रद्धालु आते हैं। कुंभ मेले को जिस तरह सकुशल जिला प्रशासन संपन्न कराया है इसी तरह से यह दीपावली मेला और अमावस्या मेला भी संपन्न कराई जाएगी।

बैठक में भरतकूप मंदिर के लवकुश महाराज ने कहा कि मंदिर के आसपास अतिक्रमण अधिक है। जिसमें तीर्थ यात्रियों को परेशानी होती है। डीएम ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि अतिक्रमण हटाए। संतो ने यह भी बताया कि शहर व रामघाट पर गौवंश घूमते रहते हैं। उन्हें गौशालाओं में कराएं। पुलिस अधीक्षक में शहर कोतवाल को निर्देश दिए कि काली देवी चौराहा पर मीट की दुकान मेले के समय नहीं खुलनी चाहिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि लक्ष्मण पहाड़ी के रास्ता की साफ सफाई, लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। विपिन विराट महाराज ने कहा कि परिक्रमा मार्ग पर लगाए गए जालियों के ऊपर होर्डिंग लगाए। जिससे उसमें कोई कचरा न फेंकने पाए। डीएम ने जल संस्थान से टैंकरों के बारे में जानकारी ली। जिस पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान ने बताया कि संस्थान के पास 22 व नगर पालिका के पास 6 टैंकर हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने पर अन्य विभागों से मांग करें। सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि मंदाकिनी नदी में बैरीकेटिंग कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित गोताखोर, नाव व बैनर की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जहां ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है वहां पर लगाए एव यह भी कहा कि यूपीटीयू से पीलीकोठी तक लाइटिंग की भी व्यवस्था कराए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोई भी गोवंश बाहर नहीं रहना चाहिए। अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि मेले के दौरान जितने भी पार्किंग संचालित रहेंगे वह निशुल्क रहनी चाहिए। उप जिला अधिकारी कर्वी व उप जिलाधिकारी न्यायिक सौरभ यादव से  परिक्रमा मार्ग में बन रहे नाली की व्यवस्था की जानकारी ली। कहां कि मेले से पहले मैनपॉवर बढ़ाकर समाप्त कराए। उन्होंने यात्री कर माल अधिकारी दीप्ति त्रिपाठी व थानाध्यक्ष कर्वी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर  को निर्देशित किया कि बस स्टैंड पर प्राइवेट बस नहीं खड़ी होनी चाहिए। उन्होंने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि चकरेही चौराहा से मंदिर तक बैरिकेडिंग कराए। जिससे की दुर्घटना न होने पाए। उन्होंने यह भी कहा कि शंभू पेट्रोल पंप के पास तिराहे पर कोई भी ठेला न लगने पाए। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि गैस सिलेंडरों का निरीक्षण करते रहें। उन्होंने रेलवे विभाग से ट्रेनों के बारे में जानकारी ली। जिस पर स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि मेले के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है एवं एक अन्य ट्रेन बांदा में खड़ी रहेगी। कहा कि सभी ट्रेनों का शेड्यूल शेयर करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दीपावली मेले के बाद सोमवती अमावस्या पड़ रही है। जिसमें काफी भीड़ होती है। इसको देखते हुए पहले से तैयारी करना सुनिश्चित कराए। जिलाधिकारी ने बसों के संचालन के भी बारे में जानकारी ली। जिस पर एआरटीओ ने बताया कि 365 बसे लगाई जा रही है। डीएम ने कहा कि सभी बस स्टैंड से ही संचालित होनी चाहिए। बस स्टैंड के बाहर कैंप लगाकर लाउड स्पीकर के माध्यम से बस के संचालन के बारे में बताएं। एआरटीओ ने बताया कि रेलवे स्टेशन से बेडी पुलिया एवं रामघाट तक 30 बसें लगाई जा रही है। एसपी ने कहा कि भारी वाहनो की 18 अक्टूबर की सुबह से नो एंट्री लगाई जाएगी एवं यह मेला समाप्ति तक रहेगी। इस अवसर पर एडीएम उमेश चंद्र निगम, एएसपी सत्यपाल सिंह, सदर एसडीएम पूजा साहू, एसडीएम मऊ आरआर रमन, उप जिलाधिकारी न्यायिक सौरभ यादव, सीओ सिटी अरविंद कुमार वर्मा, डीसी मनरेगा डीके पांडेय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा सुरेश कुमार पांडेय, अपर एडीएम अजय यादव, एसडीएम न्यायिक पूजा गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0