उद्गम पोर्टल पर शिक्षिका अनुरंजना का नवाचार शामिल
परिषदीय विद्यालयों में नवाचारों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर उद्गम पोर्टल लांच किया...

चित्रकूट। परिषदीय विद्यालयों में नवाचारों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर उद्गम पोर्टल लांच किया। इसमें राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रदेश के सभी जिलों से आए हुए नवाचारों में से मात्र 30 उत्कृष्ट नवाचारों को शामिल कर उद्गम नामक पुस्तक का प्रकाशन किया गया। जिसमें शिक्षिका अनुरंजना सिंह जो कम्पोजिट विद्यालय कोठिलिहाई मानिकपुर में कार्यरत हैं उनका नवाचार भी शामिल किया गया। जिले को यह स्थान मिलने पर शिक्षकों में हर्ष जताया है। मुख्यमंत्री ने लोकभवन लखनऊ में पोर्टल को लांच और पुस्तक का विमोचन किया। बीएसए बीके शर्मा ने जिले को मिली इस उपलब्धि पर शिक्षिका को बधाई दी है।
What's Your Reaction?






