स्वरूप खेल उत्सव का समापन, छात्र-छात्राओं ने दिखाया हुनर
सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव स्वरूप खेल उत्सव का समापन हुआ...
चित्रकूट। सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव स्वरूप खेल उत्सव का समापन हुआ। अंतिम दिन की औपचारिक शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या अपर्णा पांडेय ने की। उन्होंने अपने संदेश में विद्यार्थियों को खेल भावना, अनुशासन और निरंतर प्रयास के महत्व को समझाते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
अंतिम दिन के खेलों में कबड्डी, वॉलीबॉल, जैवलिन, डिस्कस थ्रो, विभिन्न कटेगरी की दौड़, टग ऑफ वॉर सहित विभिन्न रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिनमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर हुनर दिखाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विजेताओं की घोषणा करते हुए बताया कि कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में ग्रीन हाउस तथा कबड्डी सीनियर बालिका वर्ग में येलो हाउस विजेता रहा। वॉलीबॉल सीनियर में येलो हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही बेस्ट एथलीट का पुरस्कार अमन मिश्रा ब्लू हाउस तथा बेस्ट एथलीट बालिका वर्ग का पुरस्कार राखी जायसवाल येलो हाउस को मिला। बेस्ट डिसिप्लिन हाउस का सम्मान ग्रीन हाउस को दिया गया। मार्चपास्ट प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस ने प्रथम तथा रेड हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस ट्रॉफी रेड हाउस के नाम रही। प्रधानाचार्या ने सभी प्रतिभागियों, विजेताओं को मेडल प्रदान किए।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
