विश्वकर्मा दिवस पर एसपी ने की शस्त्र-वाहनो की पूजा
विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर एसपी ने पुलिस लाइन में भगवान विश्वकर्मा की विधिविधान से शस्त्रागार में शस्त्रों एवं परिवहन शाखा के...

चित्रकूट। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर एसपी ने पुलिस लाइन में भगवान विश्वकर्मा की विधिविधान से शस्त्रागार में शस्त्रों एवं परिवहन शाखा के वाहनों की पूजा अर्चना की।
बुधवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन में शस्त्रागार में शस्त्रों एवं परिवहन शाखा के वाहनों की विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने भगवान विश्वकर्मा के समक्ष समस्त पुलिस बल के उत्तम स्वास्थ्य, कार्य कुशलता एवं जनपद में शांति, समृद्धि व सौहार्द कायम रहने की कामना की। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को विश्व के प्रथम शिल्पकार, वास्तुकार एवं अभियंता के रूप में जाना जाता है। जिन्होंने श्रृष्टि को अपने कौशल से आकार दिया। पुलिस विभाग में प्रयुक्त वाहन, उपकरण एवं शस्त्र कार्य को सुचारु रूप से संपन्न करने के प्रमुख साधन हैं। इन साधनों की नियमित देखरेख एवं सम्मान से न केवल कार्य कुशलता बढ़ती है बल्कि अनुशासन व आत्मविश्वास भी विकसित होता है। इस दौरान सीओ सिटी अरविन्द कुमार वर्मा, सीओ लाइन यामीन अहमद, पुलिस उपाधीक्षक प्रज्ञान अजेय शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक रामशीष यादव, पीआरओ पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, परिवहन शाखा प्रभारी राम सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






