रंग संयोजन एवं कला का विद्यार्थियो ने किया प्रदर्शन
गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया...
महाविद्यालय में संपन्न हुई रंगोली प्रतियोगिता
चित्रकूट। गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी सृजनात्मकता, रंग संयोजन और कलात्मक दक्षता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य ने किया। कहा कि रंगोली जैसे पारम्परिक कला रूप न केवल भारतीय सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखते हैं, बल्कि युवा पीढ़ी में सृजनशीलता और टीम भावना भी विकसित करते हैं। मुख्य अतिथि एडीएम न्यायिक ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में प्रकृति, भारतीय संस्कृति, नारी शक्ति, विकसित भारत तथा सामाजिक सरोकारों जैसे विविध विषयों पर रंगोलियाँ बनाई गईं। विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता और सूक्ष्म कलात्मकता को देखकर प्रतिभा का परिचय मिलता है। निर्णायक मंडल डा. सीमा कुमारी, डा. नीरज गुप्ता, डा. गौरव पाण्डेय ने विशेष प्रशंसा व्यक्त की। विजेताओं को महाविद्यालय की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रथम पुरस्कार रज्जू और प्रशांत की टोली और द्वितीय पुरस्कार सलोनी, शलिनी, तैयबा, अनुराधा, स्वाति देवी के समूह तथा तृतीय पुरस्कार राखी, मनीषा, संगीता, रिया, काजल और गुड़िया के समूह को मिला। कार्यक्रम का संयोजन डा सीमा कुमारी ने किया तथा सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
