सीआईसी में छात्र-छात्राओ को दिलाई गई गंगा शपथ
स्वच्छता ही सेवा विशेष अभियान के अर्न्तगत जिला गंगा समिति के तत्वावधान में चित्रकूट इण्टर कालेज में गंगा शपथ दिलाई...

नदियों को स्वच्छ रखना नैतिक जिम्मेदारी : प्रत्युष कटियार
चित्रकूट। स्वच्छता ही सेवा विशेष अभियान के अर्न्तगत जिला गंगा समिति के तत्वावधान में चित्रकूट इण्टर कालेज में गंगा शपथ दिलाई गयी एवं नादियों को स्वच्छ बनाये रखने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर प्रत्युष कुमार कटियार उपनिदेशक, प्रभागीय वनाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को संम्बोन्धित करते हुये कहा कि नदी संास्कृतिक, धार्मिक और पर्यावरणीय धरोहर है। इसकी निर्मलता और स्वच्छता बनाए रखना सभी का नैतिक दायित्व है। यदि सभी यह संकल्प ले कि नदी मे गंदगी नही करेगें, कूड़ा कचरा नहीं फेकेंगे और दूसरो को भी ऐसा करने से रोकेंगे तो निश्चित ही नादियॉ स्वच्छ सुंदर और जीवन दायिनी बन सकेगी। कहा कि जन सहभागिता से ही इस पुनीत लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। इस मौके पर रणवीर सिंह चौहान प्रधानाचार्य, गोपाल कृष्ण गुप्ता जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे, ऋषि कुमार शुक्ला, शंकर लाल यादव, विवेक श्रीवास्तव आदि छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






