छात्रा पारो बनी एक दिन एसडीएम, सुनी समस्यायें

महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए शुरु किए गए मिशन शक्ति अभियान के पांचवे चरण...

Oct 10, 2025 - 10:19
Oct 10, 2025 - 10:21
 0  4
छात्रा पारो बनी एक दिन एसडीएम, सुनी समस्यायें

मानिकपुर, चित्रकूट। महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए शुरु किए गए मिशन शक्ति अभियान के पांचवे चरण के लिए गुरुवार को तहसील मानिकपुर में संचालित कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा पारो को एक दिन के लिए उपजिलाधिकारी बनाया गया।

छात्रा पारों विद्यालय की वार्डन मनोरमा मिश्रा व शिक्षिका प्रियंका तिवारी के साथ सुबह 10 बजे जैसे ही तहसील पहुंची, तो उपजिलाधिकारी मानिकपुर मोहम्मद जसीम ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और अपनी कुर्सी में बैठाकर एक दिन के लिए उपजिलाधिकारी बनाया। उपजिलाधिकारी बनाने के बाद छात्रा पारों ने फरियाद लेकर पहुंचने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय से निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान छात्रा ने अपने के गांव में सड़क तोड़े जाने और पानी की आपूर्ति न होने पर नमामि गंगे अवर अभियंता को पेयजल आपूर्ति कराने व सड़क की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए।

एक दिन के लिए एसडीएम बनी पारो ग्राम पंचायत दराई के एक मजदूर परिवार से है, जिसके पिता राजनरायन बाहर मजदूरी करते है और माता तुलसा देवी गृहणी है। पारो कस्तूरबा गांधी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रही है तथा पढ़ने-लिखने में अपनी क्लास में टॉपर है। एक दिन के लिए एसडीएम बनाए जाने पर उसने फरियादियों की समस्याओं को सुना और संबंधित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के आदेश दिए। इस मौके पर मानिकपुर एसडीएम मोहम्मद जसीम, एसडीएम न्यायिक पूजा गुप्ता, तहसीलदार दयाशंकर वर्मा, लेखपाल अरबाज सिद्दीकी, शासकीय अधिवक्ता जयप्रकाश पयासी आदि लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0