छात्रा अंशू एसपी, प्रतिमा बनाई गई एक दिन की अपर एसपी
मिशन शक्ति के अंतर्गत जनपद में महिलाओं एवं बेटियों को सशक्त बनाने की दिशा में चलाई जा रही विशेष पहल के क्रम में कस्तूरबा गांधी...

चित्रकूट। मिशन शक्ति के अंतर्गत जनपद में महिलाओं एवं बेटियों को सशक्त बनाने की दिशा में चलाई जा रही विशेष पहल के क्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चित्रकूट की कक्षा 10 की छात्रा अंशू को एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक बनाया गया। इस दौरान छात्रा ने पुलिस अधीक्षक के पद के दायित्वों को समझा और अनुभव प्राप्त किया। चेम्बर में जन सुनवाई के दौरान फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके समयबद्ध त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। इस दौरान चार प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक’ छात्रा प्रतिभा बनाई गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह पहल बालिकाओं में आत्मविश्वास जगाने, नेतृत्व क्षमता विकसित करने एवं प्रशासनिक प्रक्रियाओं से परिचित कराने के लिए है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अजेय कुमार शर्मा, पीआरओ प्रदीप पाल उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?






