मुकदमों के निस्तारण को समय पर भेजे गवाही : एसपी

एसपी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था, अभियोजन एवं महिला अपराधों की विशेष समीक्षा बैठक...

Jan 18, 2025 - 11:20
Jan 18, 2025 - 11:28
 0  1
मुकदमों के निस्तारण को समय पर भेजे गवाही : एसपी

कानून व्यवस्था, अभियोजन एवं महिला अपराधों की विशेष समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश

चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था, अभियोजन एवं महिला अपराधों की विशेष समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 

पुलिस अधीक्षक ने एससी, एसटी एक्ट, पॉक्सो एक्ट, आयुध अधिनियम, महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध अपराध, आईपीसी धारा, सत्र न्यायालय, अधीनस्थ न्यायालय, अन्य अधिनियम, सम्मन तामिल, गवाहों की उपस्थिति, जमानत, टॉप-10 अपराधों, सड़क सुरक्षा, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर पाबंदी, ओवर लोड वाहनों पर कार्यवाही, अवैध शराब पर प्रतिबंध, गैंगस्टर, वैध ऑटो स्टैंड, गौवंश तस्करी, महिला संबंधित विशेष समीक्षा आदि बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि महिला संबंधी मामलों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्मन तामिला के संबंध में सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया कि गवाहों को न्यायालय में भेजते रहें। जिससे अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण हो। उन्होंने कहा कि सरकार पेट्रोल का पैसा देती है। क्षेत्र में भ्रमण करते रहें। उन्होंने आर्म्स एक्ट के संबंध में कहा कि शासन के सख्त निर्देश है कि प्राथमिकता के आधार पर गवाहों को बुलाएं। थानाध्यक्षों, प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए कि आर्म्स एक्ट के मामलों पर पुलिस की गवाही सुनिश्चित कराई जाए। अगर कहीं पर कोई समस्या हो तो अवगत कराए। उसका निस्तारण कराया जाएगा जो सूची भेजी गई है उसमें सभी गवाही कराकर प्रत्येक दशा में इसी माह में निस्तारण कराया जाए। सम्मन तामिल समय से कराया जाए। बैठक में एडीएम उमेश चन्द्र निगम, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल, क्षेत्राधिरकारी मऊ जयकरन सिंह एवं शासकीय अधिवक्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0