एसपी ने पुलिस लाइन में लगाया पाकड़ का पौधा
एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत बुधवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने पुलिस लाइन परिसर में पाकड़...

चित्रकूट। एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत बुधवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने पुलिस लाइन परिसर में पाकड़ का पेड़ लगाकर अधिकारी व कर्मचारियों को पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारियों सहित पुलिस लाइन के अधिकारी, कर्मचारियो ने पौधरोपण किया। एसपी ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने परिसर में फलदार, छायादार व औषधीय पौधों का रोपण करने के लिए कहा है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी कार्यालय, लाइन्स अरविन्द कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल, प्रभारी आरआई राकेश समाधिया, पीआरओं प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






