एसपी ने नवसृजित पुलिस चौकी व प्रभारी आवास का किया उद्घाटन
कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने को पुलिस अधीक्षक एके सिंह ने भूमि पूजन व फीता काटकर नवसृजित...
![एसपी ने नवसृजित पुलिस चौकी व प्रभारी आवास का किया उद्घाटन](https://bundelkhandnews.com/uploads/images/2025/02/image_750x_67aad88524d71.jpg)
चित्रकूट। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने को पुलिस अधीक्षक एके सिंह ने भूमि पूजन व फीता काटकर नवसृजित पुलिस चौकी कल्याणपुर हल्दी डांडी थाना मानिकपुर व चौकी सरैया में प्रभारी आवास का उद्घाटन किया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना मानिकपुर अंतर्गत दूरस्थ ग्राम जो अब चौकी क्षेत्र में पड़ेगे वहां पर निवास करने वाले ग्रामीण आसानी से अपनी शिकायत के सम्बन्ध में पुलिस को सूचना दे पायेगें। साथ ही पुलिस के भी घटना स्थल पर पहुंचने वाले समय में कमी आएगी। चौकी कल्याणपुर के उद्धाटन से रानीपुर टाइगर रिजर्व पर आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के दृष्टि से सुगम यातायात व्यवस्था व बिना किसी डर के क्षेत्र में भ्रमण कर सकेंगे। इस क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा होगा। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर दुर्गविजय सिंह, फॉरेस्ट रेंजर सुशील कुमार श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी सरैया रामअधार सिंह, पीआरओ प्रवीण सिंह सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
![like](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/wow.png)