एसपी ने परेड एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गोष्ठी, दिये निर्देश

पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राधव प्रेक्षागार में गणतंत्र दिवस रैतिक परेड एवं सुरक्षा व्यवस्था...

Jan 21, 2026 - 10:23
Jan 21, 2026 - 10:24
 0  2
एसपी ने परेड एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गोष्ठी, दिये निर्देश

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राधव प्रेक्षागार में गणतंत्र दिवस रैतिक परेड एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गोष्ठी आयोजन किया गया।

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में, अपर पुलिस अक्षीक्षक सत्यपाल सिंह की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय स्थित राधव प्रेक्षागार में 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाली रैतिक परेड तथा शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय, अनुशासित एवं भव्य रूप से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

 उन्होंने रैतिक परेड की तैयारियों, परेड की ड्रिल, अनुशासन, वर्दी की एकरूपता, समयबद्धता तथा समन्वय पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम स्थल एवं जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रभावी सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा गया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था अथवा सुरक्षा में चूक न हो, इसके लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, आपातकालीन व्यवस्थाओं तथा पेट्रोलिंग को सुदृढ़ रखने के भी निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0