काली देवी व बेड़ीपुलिया चौराहा से हटाएं अतिक्रमण : अरुण कुमार

प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय अरुण कुमार द्वारा नगर पालिका परिषद चित्रकूट की सीमा अंतर्गत विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया...

Dec 31, 2025 - 12:37
Dec 31, 2025 - 12:38
 0  5
काली देवी व बेड़ीपुलिया चौराहा से हटाएं अतिक्रमण : अरुण कुमार

चित्रकूट। प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय अरुण कुमार द्वारा नगर पालिका परिषद चित्रकूट की सीमा अंतर्गत विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बस स्टैंड स्थित यूरिनल को रोड पुलिया के चौड़ीकरण कार्य के लिए ध्वस्त किए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक शौचालय को भी हटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

अटल पार्क में साफ सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, किंतु वहां लगे कुछ झूले टूटे हुए मिले। जिन्हें तत्काल सही कराने के लिए अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव एवं अधिशासी अभियंता शुभम तिवारी को निर्देशित किया गया। अटल पार्क स्थित सार्वजनिक शौचालय में वॉश बेसिन, लाइट स्विच आदि क्षतिग्रस्त पाए गए। जिस पर संबंधित कर्मचारियों को दंडित करने तथा शौचालय के शीघ्र मरम्मत कार्य के निर्देश दिए गए। प्रकाश निरीक्षक अशरफ खान को प्रकाश व्यवस्था सुधारने एवं खराब लाइटों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए गए। काली देवी चौराहा पर अतिक्रमण व बिजली का पोल लटका हुआ पाया गया। जिसके संबंध में बिजली विभाग को तुरंत सुधार कार्य कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बेड़ी पुलिया चौराहा पर सड़क चौड़ीकरण कार्य कराने तथा अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, डीपीएम शिवा कुमार, अभियंता शुभम तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0