17 सितम्बर से प्रारंभ होगी रामलीला
श्री रामलीला समाज स्टेशन रोड कर्वी की रूपरेखा बनाते हुए अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि रामलीला का मंचन इस वर्ष 85वीं...

चित्रकूट। श्री रामलीला समाज स्टेशन रोड कर्वी की रूपरेखा बनाते हुए अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि रामलीला का मंचन इस वर्ष 85वीं रामलीला के रूप में स्टेशन रोड रामलीला केंपस कर्वी में 17 सितंबर को मुकुट पूजन, नारद मोह के लीला मंचन से शुभारंभ होने जा रहा है। इस रामलीला में बाहर से आए हुए कलाकारों के द्वारा रामलीला मंचन किया जाएगा। वहीं रामलीला समाज के प्रबंधक गुलाब गुप्ता ने बताया कि इसका शुभारंभ नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी भैरों प्रसाद गोयल के द्वारा किया गया था। जिन्होंने अपने नेतृत्व में 53 वर्षों तक रामलीला कराई थी। उसके बाद उनके नाती राजीव अग्रवाल ने कमान संभाली। दो अक्टूबर को रावण वध एवं श्री रामराज्य अभिषेक तक चलेगा। बैठक में महामंत्री शैलेंद्र केसरी, उपप्रबंधक अखिलेश त्रिपाठी व वरिष्ठ एड संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






