पुलिस टीम ने विवाद समाप्त करा परिवार को टूटने से बचाया

एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में सामाजिक रिश्तों को बचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के क्रम में पुलिस कार्यालय स्थित...

Dec 3, 2025 - 10:16
Dec 3, 2025 - 10:16
 0  2
पुलिस टीम ने विवाद समाप्त करा परिवार को टूटने से बचाया

चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में सामाजिक रिश्तों को बचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के क्रम में पुलिस कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस टीम द्वारा आपसी पारिवारिक झगड़े को समाप्त कराकर परिवार में सुलह कराते हुए परिवार को टूटने से बचाया।

सीतापुर के राघवपुरी मोहल्ले की संगीता सोनी पत्नी कृष्णा गोपाल सोनी अपने पति के विरूद्ध लड़ाई झगड़ा, मारपीट व घर से निकाल देने की धमकी देने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र को निर्देशित किया गया। प्रभारी रंजना तिवारी, मुख्य महिला आरक्षी रजनी सिंह व महिला आरक्षी अनामिका सिंह द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुनकर समझकर द्वितीय पक्ष से सम्पर्क कर उन्हें पुलिस कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया तथा दोनों पक्षों को समझाया। दोनों पक्षों द्वारा भविष्य में आपस में पारिवारिक सामजस्य बनाकर रहने तथा कर्तव्यों का सही से पालन करने की बात कही गयी। आपसी सुलह होने पर दम्पत्ति जोड़ो को एक दूसरे के साथ आपस में सामन्जस्य बैठाकर एवं परिवारिक दायित्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने के लिए सलाह दी गयी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0