चित्रकूट : पुलिस टीम ने चोरी की दो घटनाओं का किया खुलासा

एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने को चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस...

Mar 29, 2025 - 10:33
Mar 29, 2025 - 10:34
 0  9
चित्रकूट : पुलिस टीम ने चोरी की दो घटनाओं का किया खुलासा

पांच बाइक व एक ई रिक्शा किया बरामद, चोर गिरफ्तार

चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने को चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल के पर्यवेक्षण में कोतवाली कर्वी व चौकी शिवरामपुर पुलिस की संयुक्त टीम चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए एक चोर को पांच बाइक व एक ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया है।

बताया गया कि कोतवाली कर्वी व चौकी शिवरामपुर की संयुक्त टीम ने पथरौड़ी मोड़ शिवरामपुर में वाहन चेकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट के अपाचे बाइक को रोका। ई-चालान एप पर चेक किया गया तो वाहन स्वामी गुलाब चन्द्र पुत्र श्यामलाल निवासी गुलामपुरी थाना करारी जनपद कौशाम्बी बताया। शक होने पर लियाकत पुत्र बरकत अली निवासी काशीराम कॉलोनी लोढ़वारा को गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूंछताछ में बताया कि साथी फहीम निवासी समदा थाना मंझनपुर ने मिलकर एक बाइक फोटो स्टूडियों के सामने से रात में होली के समय चुराई थी। इसके अलावा चार अन्य बाइकें व एक ई-रिक्शा चोरी की है। पकड़े गये आरोपी को साथ में लेकर बताएं स्थान पर गए। जहां फहीम पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गया। मौके से झाडियो में छिपाई गई चार बाइकें बरामद की गई। ई रिक्शा जिसमें चेचिस व बैटरी भी नही है। गिरफ्तार आरोपी ने पूंछताछ में बताया कि बैटरी फेरी लगाने वालो के बेंच दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0