पुलिस टीम ने दो चोरो को दबोचा, ट्रैक्टर बरामद

थाना राजापुर पुलिस टीम ने ट्रैक्टर चोरी के आरोपियों को ट्रैक्टर, दो चैन रोटावेटर के साथ गिरफ्तार किया है...

Jul 31, 2025 - 10:14
Jul 31, 2025 - 10:14
 0  4
पुलिस टीम ने दो चोरो को दबोचा, ट्रैक्टर बरामद

चित्रकूट। थाना राजापुर पुलिस टीम ने ट्रैक्टर चोरी के आरोपियों को ट्रैक्टर, दो चैन रोटावेटर के साथ गिरफ्तार किया है।

एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाए जाने को अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह व क्षेत्राधिकारी राजापुर जय करन सिंह के पर्यवेक्षण में थाना राजापुर पुलिस टीम ने ट्रैक्टर चोरी के आरोपी कल्लू रैदास पुत्र लोटन रैदास निवासी चिल्ली राकस व अनिल कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्व मुन्ना विश्वकर्मा निवासी बड़ी खजुरीहा थाना रैपुरा काो मोहरवा पुल के पास से पकड़ा है। 29 जुलाई को अपसार उर्फ गुवुल खाँ पुत्र मुस्तफा खाँ निवासी सोतापुरवा ने थाने में ट्रैक्टर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसआई इमरान खान ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर दबिस देकर चोरी की घटना का खुलासा कर बरामद ट्रैक्टर की पहचान के लिए वादी से जरिए दूरभाष वार्ता कर मौके पर बुलाया गया। ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन की कापी व इन्सोरेंस की छाया प्रति लेकर मौके पर आकर पहचान किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0