चित्रकूट : पुलिस ने नवजात बच्ची के अपहरण का किया खुलासा, पांच गिरफ्तार

एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने को चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस...

चित्रकूट : पुलिस ने नवजात बच्ची के अपहरण का किया खुलासा, पांच गिरफ्तार

पिता ने ही दस हजार रुपए में युवक को बेंचा था चार दिन की जन्मी बच्ची

चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने को चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में एसओजी व थाना मारकुण्ड़ी की संयुक्त टीम ने नवजात बच्ची के अपहरण की घटना का खुलासा करते हुये बच्ची को बरामद कर अपहरण करने वाले पांच आरोपियों को घटना मे प्रयुक्त बैगनार कार व बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।

सोमवार को एसपी कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 11 अक्टूबर को मारकुंडी थाना के डोडामाफी गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र नत्थू प्रसाद ने थाने में सूचना दी थी कि 10 अक्टूबर को उनकी गर्भवती पत्नी गुन्जा देवी को प्रसव पीडा होने पर मझगवां अस्पताल लेकर जा रहे थे, किन्तु अचानक दर्द बढने से वह अपनी बहन के यहां टिकरिया में रुक गया। जहां पर सुबह 10 बजे उसकी पत्नी ने एक पुत्री को जन्म दिया। इसके बाद एक कार में तीन लोग व एक महिला आई और बोली की वह सरकारी आदमी हैं। बच्ची का टीकाकरण होना है। जिसके लिये अस्पताल चलना पड़ेगा। 50 हजार रुपये की सहायता राशि सरकार के द्वारा दी जायेगी। जिस पर वह सरकारी गाडी समझकर उनके साथ बैठ गया। कर्वी मे पटेल तिराहा के पास उसे उक्त लोगों के द्वारा फोटोकापी के लिये भेजकर वह नवजात बच्ची को लेकर फरार हो गये। इस सूचना के आधार पर थाना मारकुण्डी में रिपोर्ट दर्ज की गई। एसओजी एवं थाना पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुये टिकरिया रेलवे फाटक के सीसीटीवी फुटेज चेक किया। घटना मे प्रयुक्त गाड़ी नम्बर पता करने पर ज्ञात हुआ कि संतोष कुमार मिस्त्री पुत्र गुलाब सिंह पटेल निवासी मुजाहिदपुर मूरतगंज थाना संदीपन घाट जनपद कौशाम्बी की गाड़ी है। जिसे हिरासत मे लेकर पूंछतांछ करने पर बताया कि गांव का ही परिचित अमित कुमार पुत्र शिबबाबू गाड़ी ले गया था। जिसकी निशानदेही पर अमित पटेल को वाहन के साथ पकड़ा गया। कड़ाई से पूंछतांछ में बताया कि गाड़ी में चालक के रुप में था। उसके साथ अनामिका अस्पताल मूरतगंज की देखरेख करने वाला सुधीर सिंह उर्फ डाक्टर पुत्र दयाराम निवासी मलाक नगर थाना चरवा जनपद कौशाम्बी, दोस्त जंसवन्त प्रजापति पुत्र रामसुचित प्रजापति निवासी रामनगर थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज टीवीएस राइडर बाइक से मानिकपुर पहुंचे। जहां से आशा गुड्डू देवी पत्नी गोरेलाल आरख निवासी गोपीपुर थाना मारकुण्डी को गाड़ी में लेकर टिकरिया रेलवे स्टेशन आए। जहां से एक नवजात बच्ची को उसके पिता से 10 हजार रुपये में खरीदा था। बच्ची अनामिका अस्पताल में सुधीर सिंह की देखरेख में है। जिसे टीम ने अनामिका अस्पताल के पास से सुधीर सिंह उर्फ डाक्टर व जसवंत प्रजापति को नवजात बच्ची के साथ गिरफ्तार किया। आशा गुड्डु देवी को मारकुण्डी तिराहा से पकड़ा गया है। पकड़े गए जसवन्त प्रजापति ने बताया कि उसकी शादी को 10 वर्ष हो रहा है। कोई संतान नही है। पत्नी को लोग ताना मारते है। इसलिये योजना बनाकर इस घटना को अंजाम दिया। घटना में नवजात बच्ची के पिता सुनील कुमार की भी संलिप्तता पायी गयी। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक एमपी त्रिपाठी, आरक्षी पवन राजपूत, गोलू भार्गव, आशीष यादव, रोहित, ज्ञानेश मिश्रा, रोशन सिंह व प्रभारी निरीक्षक मारकुंडी शिवआसरे, एसएसआई शैलेन्द्र चन्द्र पांडेय, एसआई अरविन्द कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी कलीमुद्दीन, आरक्षी अतुल परिहार, महिला आरक्षी बबीता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0