चित्रकूट : पुलिस ने लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बीती 18 अक्टूबर की रात्रि थाना बरगढ़ अन्तर्गत जय पारनू बाबा फिलिंग स्टेशन कलचिहा पेट्रोप पम्प पर हुई लूट की घटना का पुलिस...

Oct 29, 2025 - 10:35
Oct 29, 2025 - 10:36
 0  4
चित्रकूट : पुलिस ने लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बोलेरो कार, दो तमंचा-कारतूस, लूट के एक मोबाइल फोन व रुपये बरामद

चित्रकूट। बीती 18 अक्टूबर की रात्रि थाना बरगढ़ अन्तर्गत जय पारनू बाबा फिलिंग स्टेशन कलचिहा पेट्रोप पम्प पर हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। थाना बरगढ़ एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने इन घटना के दो आरोपियों को एक बोलेरो कार, दो तमंचा-कारतूस, लूट के एक मोबाइल फोन व 10,500 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बीती 18 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के सतना जिले के सिविल लाइन थाना के उमरी निवासी राजकुमार गौतम पुत्र नत्थूराम गौतम ने सूचना दी कि बीती 18 अक्टूबर की रात्रि थाना बरगढ़ अंतर्गत स्थित जय परानू बाबा फिलिंग स्टेशन कलचिहा पम्प पर दो बजे एक बोलेरो गाड़ी में चार लोग आये और सेल्समैन, चौकीदार व एक अन्य स्टाफ को बुरी तरह मारना शुरू कर दिया। पैसे और लाकर कैश की चाभी माँगने लगे। बोलेरो सवार सभी चारों लोगों ने पेट्रोप पम्प के स्टाफ की पिटाई की तथा चाभी न मिलने पर ताला तोड़कर अन्दर घुसकर तोड़फोड़ करते हुए सारा सामान फैला दिए। इस दौरान वह लोग हथियार दिखाते हुए लगभग 95,000 रुपये कैश व पेट्रोप पम्प कर्मियों के मोबाइल फोन लूट कर बोलेरो से भाग निकले। इस घटना में पेट्रोल पम्प के चौकीदार को गम्भीर चोटे आयी थी, जिसका इलाज चल रहा है। इस सूचना पर थाना बरगढ़ में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों को लगाया गया।

एसओजी एवं थाना बरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा की जा रही मामले की विवेचना के दौरान पता चला कि घटना के आरोपी कुछ लोग बोलोरो गाडी से मध्य प्रदेश की ओर से घटेहा मार्ग से होते हुये बरगढ की तरफ आ रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने बीते सोमवार की रात्रि 11ः35 बजे चारों तरफ से घेरा बन्दी कर बोलरो में सवार दो लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम विकास विश्वकर्मा निवासी ग्राम उरूआ थाना लौर जिला मऊगंज मध्य प्रदेश व रोहित कुमार उर्फ नीरज कुमार पटेल निवासी ग्राम ढ़नगन थाना लौर जिला मऊगंज मध्य प्रदेश ब बताया। पूछताछ करने पर बताया कि वह लोग बरगढ़ व मध्य प्रदेश के बार्डर पर पड़ने वाले किसान सेवा केन्द्र व पेट्रोल पम्प मड़हा को लूटने जा रहे थे और यहां पर अपने तीन अन्य साथियों का इंतजार कर रहे थे कि पकड़ लिए गए। आरोपियों ने परानू बाबा पेट्रोल पम्प कलचिहा में हुई लूट के सम्बन्ध में बताया कि उन्हीं लोगों ने अपने तीन अन्य साथियों सौरभ तिवारी निवासी ग्राम गोबरा संग्राम थाना शंकरगढ यमुना नगर कमिश्नरेट प्रयागराज, आलोक पाण्डेय निवासी ग्राम डिघिया परान थाना नई गढ़ी जिला मऊ गंज मध्य प्रदेश व मुन्ना पटेल उर्फ सन्दीप पटेल निवासी ग्राम कसियार थाना गढ जनपद रीवा मध्य प्रदेश के साथ इसी बोलेरो गाडी से लूट की घटना को अंजाम दिए थे। पुलिस द्वारा तलाशी लिए जाने पर पकड़े गए दोनों आरोपियों से दो तमंचा-कारतूस, लूट का एक मोबाइल फोन व 10,500 रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने बोलेरो कार की जांच की तो पाया कि उसमें फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई है, इस सम्बन्ध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि लूट के समय इन लोगों ने कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाई थी। आरोपी रोहित ने बताया कि यह कार उसके मां शान्ति देवी के नाम से है।

आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली एसओजी टीम में प्रभारी एमपी त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुमार, आरक्षी रोहित कुमार, रोशन सिंह, गोलू भार्गव, ज्ञानेश मिश्रा, पवन कुमार राजपूत, आशीष कुमार व थाना बरगढ़ पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवआसरे, उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह, देवेन्द्र कुमार शुक्ला, आरक्षी पीयूष सरन श्रीवास्तव, सुलभ पटेल व रोहित कुमार शामिल रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0