रन फार यूनिटी कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता व अखंड़ता की दिलाई गई शपथ
भाजपा ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एकता दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित यूनिटी मार्च कार्यक्रम...
चित्रकूट। भाजपा ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एकता दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित यूनिटी मार्च कार्यक्रम जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता मौजूद रहे।
यूनिटी मार्च कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी अनूप गुप्ता ने कहा कि आधुनिक भारत का स्वरूप सरदार पटेल की देन है। सरदार पटेल ने 562 से अधिक रियासतों का विलय करवाकर वर्तमान भारत को साकार रूप दिया। सरदार पटेल दूरदर्शी नेता थे। कांग्रेस और नेहरू गांधी परिवार ने सदैव पटेल की उपेक्षा की। सरदार पटेल ने असरदार काम किया। राष्ट्र एकीकरण किया। गोवा को मुक्त कराया। निजाम को घुटने पर बैठाया। घर घर स्वदेशी का संकल्प ही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजली है। आज कुछ राजनीतिक दल और लोग देश व समाज को जाति, भाषा, वर्ग, क्षेत्रवाद, मजहब, के नाम पर खण्ड खण्ड करना चाहते हैं। युवा अलगाववादी विचारों का विरोध करें। युवाशक्ति का सामर्थ्य हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य ने कहा कि सबको सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। सरदार पटेल आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना चाहते थे। पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने कहा कि सरदार पटेल ने कश्मीर की समस्या पर कहा था कि आज जो बात बात से हल हो जाएगी वह कल गोली बारुद से न होगी, पर कांग्रेस की हठधर्मिता से वह समस्या आज भी बनी है। जिला महामंत्री आलोक पांडेय ने कहा कि भारत का प्रत्येक नागरिक एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प में सहभागी है। एकता मार्च कार्यक्रम के संयोजक पंकज अग्रवाल ने बताया एकता दिवस पर एकता मार्च सरदार पटेल चौराहे से आरम्भ होकर धनुष चौराहे से शहीद पार्क होते हुए सरदार पटेल चौराहे पर सम्पन्न हुआ। एकता मार्च से पूर्व मुख्य अिितथि ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। एकता मार्च के बाद संकल्प सभा आयोजित करके एक भारत श्रेष्ठ भारत की शपथ सभी लोगों ने ली। यूनिटी मार्च कार्यक्रम में पूर्व मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, मीडिया प्रभारी भागवत त्रिपाठी, देव त्रिपाठी, आनन्द त्रिपाठी, लवकुश चतुर्वेदी, चन्द्रप्रकाश खरे, राजीव त्रिपाठी, रामसागर चतुर्वेदी, हीरो मिश्रा, बृजेश पांडेय, रवि गुप्ता, सुरेश अनुरागी, फूलचंद राजपूत, रामप्रताप सिंह, दीपक द्विवेदी, गोलू गर्ग आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
