स्कूल में पायनियर्स क्लब ने लगवाया वाटर कूलर
समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर मानिकपुर के छात्र-छात्राओ को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए...

चित्रकूट। समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर मानिकपुर के छात्र-छात्राओ को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एक ब्रांडेड वाटर कूलर दिया। जिसका शुभारंभ मंगलवार को मुख्य अतिथि एसडीएम मोहम्मद जसीम ने फीता काटकर किया। साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से पौधरोपण भी किया गया।
एसडीएम मोहम्मद जसीम ने वाटर कूलर का शुभारंभ करते हुए कहा कि इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब द्वारा जनहित के कार्य सराहनीय है। यहां के छोटे बच्चों को शुद्ध जल पीने को मिलेगा। उन्होंने संस्था के सभी पदाधिकारियों को इस कार्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्था अध्यक्ष केशव शिवहरे ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में इसकी बेहद जरूरत थी। जिसे ध्यान में रखते हुए यह वाटर कूलर संस्था की ओर से प्रदत्त किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस स्कूल को जो भी जरूरत होगी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर विवेक अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, अमित अग्रहरि, स्कूल के प्रबंधक कृष्ण कुमार गुप्ता, रामाधार शुक्ल, कोषाध्यक्ष राज सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य रामपाल शुक्ला, प्रधानाचार्य जमुना प्रसाद, अखिलेश सिंह आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






