अधिकारी व कर्मचारी टीम भावना से करें कार्य : डीएम

नवागन्तुक जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने कोषागार पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त अधिकारियों...

Oct 30, 2025 - 10:34
Oct 30, 2025 - 10:35
 0  5
अधिकारी व कर्मचारी टीम भावना से करें कार्य : डीएम

नवागंतुक जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने संभाला कार्यभार

चित्रकूट। नवागन्तुक जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने कोषागार पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप जनहित के कार्यों को तत्परता एवं पारदर्शिता से संपादित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पहुँचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। साथ ही जनसुनवाई, कानून व्यवस्था,  एवं विकास कार्यों की नियमित समीक्षा की जाएगी। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी टीम भावना से कार्य करें। ताकि जनपद के सर्वांगीण विकास में तेजी लाई जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरुण कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे स्वप्निल कुमार यादव, उप जिलाधिकारी, कोषाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0