मानिकपुर में सौ क्षय रोगियो को बांटी गई पोषण पोटली

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में ’प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के...

Jul 29, 2025 - 10:22
Jul 29, 2025 - 10:22
 0  4
मानिकपुर में सौ क्षय रोगियो को बांटी गई पोषण पोटली

चित्रकूट। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में ’प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से सुदूर क्षेत्र में उपचारित क्षय रोगियों को संबल प्रदान करने के उद्देश्य से पोषण पोटली वितरण का कार्यक्रम चिकित्साधिकारी डॉ तनुषा टी आर के मुख्य अतिथि में किया गया।

मुख्य अतिथि चिकित्साधिकारी डॉ तनुषा टी आर के निर्देशन में रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा जनपद में उपचारित शत प्रतिशत क्षय रोगियों को पोषण पोटली प्रदान करने का बीड़ा उठाया गया है। इसके पूर्व भी रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा लगभग 300 क्षय रोगियों को पोषण पोटली प्रदान की गई थी। वर्तमान में उपचारित मरीजों को पुनः पोटली प्रदान करने के उद्देश्य से मानिकपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत सौ क्षय रोगियों को पोषण पोटली प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को क्षय रोग के लक्षण, जांच, उपचार, बचाव एवं पोषण पोटली प्रदान करने की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि चिकित्साधिकारी ने क्षय रोगियों की सहायता एवं पोटली प्रदान करने के अपने उद्देश्यों के बारे में बताया कि पोटली में उपलब्ध प्रोटीन युक्त आहार को नियमित खाकर टीवी के उपचार के दौरान अपनी शारीरिक शक्ति को सख्त बनाए रखें। कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अरुण पटेल, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर डॉ शेखर वैश्य, जिला परियोजना समन्वयक विवेक मिश्रा, शैलेंद्र निगम सहित मानिकपुर अस्पताल के कार्यकर्ता एवं एनटीईपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0