राघव प्रेक्षागार में एंटी ह्युमन ट्रैफिकिंग की हुई मासिक गोष्ठी

पुलिस कार्यालय सोनेपुर स्थित राघव प्रेक्षागार में एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपर एसपी सत्यपाल सिंह की...

Jul 12, 2025 - 13:27
Jul 12, 2025 - 13:27
 0  3
राघव प्रेक्षागार में एंटी ह्युमन ट्रैफिकिंग की हुई मासिक गोष्ठी

चित्रकूट। पुलिस कार्यालय सोनेपुर स्थित राघव प्रेक्षागार में एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपर एसपी सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता में विशेष किशोर पुलिस इकाई, बाल कल्याण समिति, एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की मासिक गोष्ठी हुई।

इस दौरान थानों के पुलिस बाल कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि विधि का उल्लंघन्न करने वाले बालक तथा पीड़ित की जन्मतिथि का सत्यापन आधार कार्ड से न करके विद्यालय के अंक पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, नगर निकाय, नगर पालिका या मेडिकल परीक्षण कराकर किया जाए। बाल कल्याण इकाई को बताया गया कि यदि कोई नाबालिग पीड़ित, पीड़िता है और उसके साथ कोई वयस्क व्यक्ति नहीं है तो ऐसी स्थिति में बाल कल्याण इकाई के सदस्य द्वारा स्वयं वादी बनकर अभियोग पंजीकृत कराया जाए। पीड़िता का तत्काल समयसीम के अन्दर विधि के अनुरुप मेडिकल परीक्षण कराया जाये। आर्थित रुप से कमजोर पीड़िताओं को शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ दिलाएं। बाल विवाह पर रोक लगाएं। टीमे भ्रमण कर बालकों से कराये जा रहे श्रम को प्रतिबंधित करें। जिनके द्वारा श्रम कराया जा रहा है उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करायी जाये।

गोष्ठी में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि विधि का उल्लंघन्न करने वाले बालकों से अपराधी की तरह व्यवहार न किया जाये। गोष्ठी में उपस्थित सभी बाल कल्याण अधिकारी एवं सदस्यों को बताया गया कि गुमशुदा बच्चों के बरामद होने के बाद उन्हे परिजनों की पहचान कर सुपुर्द करेगी। यदि कोई नाबालिग आत्महत्या का प्रयास करे तो पुलिस काउंसलिंग के पश्चात जानकारी करें कि उनके द्वारा ऐसा प्रयास क्यों किया गया है। इसके बाद ही परिजनों के सुपुर्द किया जाये। इस मौके पर बाल संरक्षण अधिकारी सौरभ सिंह, जन कल्याण शिक्षण प्रसार संस्थान से मुदित मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू शिवमूरत, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन प्रभारी जयप्रकाश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0