प्रभारी मंत्री ने रामघाट में की आरती, हुए कार्यक्रम

राज्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू, डीएम शिवशरणप्पा जीएन, सीडीओ अमृतपाल कौर, भाजपा...

Mar 27, 2025 - 10:03
Mar 27, 2025 - 10:04
 0  3
प्रभारी मंत्री ने रामघाट में की आरती, हुए कार्यक्रम

चित्रकूट। राज्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू, डीएम शिवशरणप्पा जीएन, सीडीओ अमृतपाल कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह कोटार्य, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष राजापुर संजीव मिश्रा, जिला महामंत्री अवनीश अवस्थी, आलोक पांडेय की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन धर्मनगरी के रामघाट पर हुआ। इस अवसर पर मंत्री ने मां मंदाकिनी नदी के तट पर आरती व पूजन किया। कार्यक्रम में बिरहा गायक विद्यार्थी राम प्रसाद ने लोकगीत प्रस्तुत किया। सेलिब्रिटी आर्टिस्ट मुंबई की मुस्कान ने सत्यम शिवम सुंदरम, ओ पालन हारे, ओम नमः शिवाय आदि मनमोहक गीत प्रस्तुत किए। इस दौरान एडीएम उमेश चंद्र निगम, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, अधिशासी अधिकारी कर्वी लाल जी यादव सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0