रामायण मेला परिसर के सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन को लेकर हुई बैठक
एडीएम न्यायिक प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय अरुण कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय रामायण मेला सीतापुर परिसर में हो रहे सुदृढीरण...
चित्रकूट। एडीएम न्यायिक प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय अरुण कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय रामायण मेला सीतापुर परिसर में हो रहे सुदृढीरण एवं उन्नयन कार्य के पर्यटन विकास कार्यों के सम्बन्ध में बैठक की गयी। जिसमें राष्ट्रीय रामायण मेला सीतापुर कमेटी के अध्यक्ष प्रशान्त करवरिया, महामंत्री करुणा शंकर द्विवेदी, एसके रावत संयुक्त निदेशक पर्यटन व अमन वर्मा स्थानिक अभियन्ता उपस्थित रहे। बैठक दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा कार्यदायी संस्था सीएनडीएस यूनिट-48, उप्र जल निगम नगरीय बाँदा को निर्देश दिये कि 15 से 17 फरवरी तक रामायण मेला समारोह है। उसके पूर्व जो सुदृढीरण एवं उन्नयन कार्य किये जा सकते है उन्हे शीघ्र पूर्ण किये जाये। कार्यदायी संस्था को यह भी निर्देशित किया गया कि आगामी बैठक में आर्केटेक के साथ उपस्थित हो। जिससे रामायण मेला के अध्यक्ष व मत्री के साथ बैठक कर तालमेल व सहयोग से कार्य किया जा सकें। यह सुनिश्चित किया जाये कि आम जनमानस को कोई दिक्कत न हो।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
