मऊ तहसील आईजीआरएस निस्तारण में प्रदेश में प्रथम
जिले की मऊ तहसील ने दिसंबर माह में आईजीआरएस निस्तारण में प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है। कुल 350 तहसीलों में मऊ ने...
चित्रकूट। जिले की मऊ तहसील ने दिसंबर माह में आईजीआरएस निस्तारण में प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है। कुल 350 तहसीलों में मऊ ने यह उपलब्धि लगातार दूसरी बार हासिल की। इसी अवधि में चित्रकूट जिले की समग्र रैंकिंग 75 जनपदों में से 17वीं रही।
प्रदेश में चित्रकूट जिले की अन्य तहसीलों की रैंकिंग भी जारी की गई। इस माह मऊ तहसील के साथ मानिकपुर और राजापुर तहसीलों ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कर्वी तहसील 215वें स्थान पर रही। मऊ तहसील को लगातार दूसरी बार यह सफलता उप जिलाधिकारी राम ऋषि रमन की प्रभावी कार्यशैली और निगरानी के कारण मिली है। उनके प्रयासों से शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित हुआ है। एसडीएम व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक शिकायत पत्र की निगरानी करते हैं। मुख्यमंत्री पोर्टल या आईजीआरएस पर कोई भी आवेदन प्राप्त होने पर वे अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर उसका निस्तारण सुनिश्चित करते हैं। डीएम पुलकित गर्ग के मार्गदर्शन में यह प्रगति हुई है। जिसमें वे स्वयं सक्रिय होकर प्रत्येक शिकायत के निस्तारण में सहयोग करते हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
