गणित ओलंपियाड की हुई परीक्षा
महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं बीएसए के निर्देशन तथा खंड शिक्षा अधिकारी अतुल दत्त तिवारी के मार्गदर्शन में ब्लॉक स्तरीय गणित ओलंपियाड...

चित्रकूट। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं बीएसए के निर्देशन तथा खंड शिक्षा अधिकारी अतुल दत्त तिवारी के मार्गदर्शन में ब्लॉक स्तरीय गणित ओलंपियाड की परीक्षा पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कसहाई में संपन्न हुई। जिसमें ब्लॉक से 185 बच्चों ने प्रतिभाग किया। एआरपी यामेंद्रदत्त पांडेय ने बताया कि इसके पहले विद्यालय स्तर पर ओलंपियाड परीक्षा संपन्न कराई गई थी। इसके बाद संकुल स्तर पर संपन्न परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को ब्लॉक स्तरीय परीक्षा में प्रतिभाग कराया गया। परीक्षा पूरी तरह सुचितापूर्ण संपन्न कराई गई। पर्यवेक्षण डायट प्रवक्ता राजेश उपाध्याय, खंड शिक्षा अधिकारी अतुल दत्त तिवारी ने किया। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई। नोडल संकुल शिक्षक दिलीप सिंह का सहयोग रहा। इस मौके पर शिक्षक बुद्धविलास, नवनीत निगम, कृष्ण कुमार, रामकृष्ण, अजीत, सौरभ, रामरूप सिंह, कुबेर, सीताराम, निशा सिंह, विद्या सागर सिंह, अशर्फीलाल सिंह, इंद्रभान सिंह, कृष्ण कुमार सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






