निर्धन, असहायो को सस्ता-सुलभ न्याय के बारे में जागरुक करें : अधिकार मिश्र
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश राकेश...

चित्रकूट। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मे नियुक्त अधिकार मित्रो का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जिला जज ने सभी कार्यरत अधिकार मित्रों को उनके दायित्वों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। निर्देश दिए कि समाज के दूरदराज गावों में निवास करने वाले कमजोर, निर्धन, असहाय व्यक्तियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की मंशा के अनुसार सस्ता व सुलभ न्याय के बारे में जागरूक करें। ताकि वे मानवीय सम्मान के साथ जीने के अपने अधिकार के विषय में जागरूक हो सकें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव वर्णिका शुक्ला ने अधिकार मित्रों को बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रदेश स्तर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा तसहील स्तर पर तहसील विधिक सेवा समिति का गठन किया गया है। बताया गया कि वर्तमान में नालसा द्वारा राष्ट्र के लिये मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक वाद पक्षकारों की आपसी सहमति से सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किया जाना है। इसलिये समस्त अधिकार मित्रों का यह दायित्व बनता है कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सामान्य जन के बीच राष्ट्र के लिये मध्यस्थता अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें। जिससे अभियान सफल हो सके।
What's Your Reaction?






