पीएम नरेन्द्र मोदी के भाषण का देखा लाइव प्रसारण, प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती जन्म शताब्दी वर्ष के समापन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “राष्ट्र प्रेरणा स्थल के...
भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई के सुशासन, राष्ट्र निर्माण में योगदान पर डाला प्रकाश
चित्रकूट। भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती जन्म शताब्दी वर्ष के समापन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद में देखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षाता एवं जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी देवी प्रसाद पाल, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, जिला महामंत्री आलोक पांडेय, नगर अध्यक्ष रवि गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में संयोजक डॉ. राजेश कुमार पाल जिला नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा एवं गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी, अपर उप जिलाधिकारी अजय यादव, अग्रणी जिला प्रबंधक अनुराग शर्मा, डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा, परियोजना निदेशक सत्यराम यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारियों एवं शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय छात्र, छात्राओं एवं गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय के छात्र, छात्राओं द्वारा भाषण, निबंध लेखन एवं भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई के जीवन व कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि के डेमो चेक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई के जीवन, सुशासन के संकल्प एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने अपने संबोधन में अटल जी द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं सुशासन के क्षेत्र में किए गए योगदान को स्मरण करते हुए छात्र-छात्राओं से लक्ष्य निर्धारण एवं सतत परिश्रम का आह्वान किया। उन्होंने जनपद में संचालित लाइब्रेरी एवं अभ्युदय कोचिंग सेंटर की सुविधाओं, विस्तारित समयावधि तथा भविष्य में बैठने की क्षमता बढाने के प्रयासों की जानकारी देते हुए युवाओं को सकारात्मक दिशा में अपनी ऊर्जा के उपयोग के लिए प्रेरित किया। मुख्य विकास अधिकारी देवी प्रसाद पाल ने कहा कि 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक अटल जयंती सप्ताह का समापन सुशासन दिवस के रूप में हो रहा है। पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा एवं आरके सिंह पटेल द्वारा अटल जी के जीवन मूल्यों, राजनीतिक यात्रा एवं चित्रकूट से जुडे संस्मरणों पर विचार व्यक्त किए गए। इस दौरान कर्वी आर्गेनिक फॉर्म प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एसएचजी समूह की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादक सावा, कोदो आदि छात्र-छात्राओं को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वंशगोपाल ने किया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
