महिला क्रिकेट में जबलपुर ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया

भारतरत्न नानाजी देशमुख की स्मृति में दीनदयाल शोध संस्थान एवं चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब कर्वी के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट...

Dec 12, 2025 - 10:17
Dec 12, 2025 - 10:18
 0  2
महिला क्रिकेट में जबलपुर ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया

चित्रकूट। भारतरत्न नानाजी देशमुख की स्मृति में दीनदयाल शोध संस्थान एवं चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब कर्वी के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट चित्रकूट चैलेंज कप के महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल मैच में जबलपुर ने लखनऊ को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

मैच से पूर्व आज की मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा दिव्या त्रिपाठी, उपाध्यक्ष राखी चौबे, पतंजलि योगपीठ की जिला महिला प्रभारी मंजू केशरवानी, महामंत्री मीरा श्रीवास्तव, विमला आर्य, मीरा पांडेय, संध्या अग्रवाल आदि ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। टॉस जीत कर जबलपुर की टीम ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से लखनऊ की टीम  20 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन ही बनाने दिए। लखनऊ की ओर से कप्तान शिवांगी 43, आशी ने 16 रन बनाए । जबलपुर की ओर से संस्कृति ने 4 ओवर में 32 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया। जबकि पायल को दो एवं मुस्कान और रेखा को एक-एक सफलता प्राप्त हुई। जवाब में जबलपुर ने 109 रन के निर्धारित लक्ष्य को 17.3 ओवर में केवल 4 विकेट खोकर आसानी से प्राप्त कर लिया । जबलपुर की ओर से मुस्कान ने नाबाद 36, मीनू यादव ने 19, उजाला ने नाबाद 18  रन बनाए, जबकि लखनऊ की ओर से स्वीटी को 2 एवं शिवांगी और डिंपी को 1- 1 सफलता प्राप्त हुई। जबलपुर की संस्कृति को उनकी अच्छी गेंदबाजी के कारण आज का वुमन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के अंपायर प्रवीण तिवारी एवं संतोष पाठक, कमेंटेटर सर्वेश निगम स्कोरर शशिभूषण सिंह रहे। मैच को सफल बनाने में राजकुमार निषाद, महेश प्रजापति, रमाकांत कुशवाहा, राजकुमार प्रजापति, कमरुल इस्लाम, अशोक सेन आदि का योगदान सराहनीय रहा। आज महिला वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल मैच में उत्तर प्रदेश की पूर्वांचल का मुकाबला मध्य प्रदेश की सागर के मध्य खेला जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0