पुस्तकालय, अभ्युदय कोचिंग सेंटर, डिजिटल लाइब्रेरी, आरोग्य मंदिर, स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

केंद्रीय प्रभारी अधिकारी नीति आयोग दीपक अग्रवाल ने जिला राजकीय पुस्तकालय, अभ्युदय कोचिंग सेंटर, डिजिटल लाइब्रेरी रैपुरा...

Dec 24, 2025 - 10:49
Dec 24, 2025 - 10:50
 0  3
पुस्तकालय, अभ्युदय कोचिंग सेंटर, डिजिटल लाइब्रेरी, आरोग्य मंदिर, स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

चित्रकूट। केंद्रीय प्रभारी अधिकारी नीति आयोग दीपक अग्रवाल ने जिला राजकीय पुस्तकालय, अभ्युदय कोचिंग सेंटर, डिजिटल लाइब्रेरी रैपुरा एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर व उप स्वास्थ्य केन्द्र बांधी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डिजिटल लाइब्रेरी कर्वी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित कर उनकी पढ़ाई, टेस्ट पैटर्न में हुए बदलाव तथा उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। संवाद के दौरान छात्रा रोशनी तिवारी ने बताया कि वह प्रतिदिन लगभग 40 किमी दूर से अध्ययन के लिए आती हैं। इस पर प्रभारी अधिकारी ने उनकी लगन एवं मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि परिश्रम अवश्य रंग लाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि ऑनलाइन अध्ययन की समुचित व्यवस्था उपलब्ध हो जाए तो विद्यार्थियों को घर से ही पढ़ाई करने में सुविधा होगी। जिस पर विचार किया जाएगा। विद्यार्थियों ने कुछ आवश्यक मांगें भी रखी। जिसमें बैग रखने को रैक, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, पर्सनल लाइट, हीटर, गर्म पेयजल, टैबलेट की संख्या बढ़ाने आदि रहे। इस संबंध में लाइब्रेरी प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि 50 अतिरिक्त टैबलेट उपलब्ध कराए जाने पर विचार किया जा रहा है।

प्रभारी अधिकारी ने अभ्युदय कोचिंग सेंटर में नीट जेई एवं यूपीएससी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से कोचिंग के प्रभाव के संबंध में भी जानकारी ली, जिस पर विद्यार्थियों द्वारा बताया गया कि कोचिंग से उन्हें काफी लाभ मिल रहा है। उन्होंने छात्राओं से पेयजल, शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली तथा किसी भी समस्या को तत्काल अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि पुस्तकें, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं निःशुल्क नैफेड के माध्यम से उपलब्ध कराई जा सकती हैं। साथ ही विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कैंटीन संचालन पर भी विचार किया जाए। जिसे स्वयं सहायता समूह के माध्यम से चलाया जा सकता है। विद्यार्थियों द्वारा अध्ययन समय बढ़ाने के अनुरोध पर प्रभारी अधिकारी ने निर्देश दिए कि वर्तमान में 9 से 5 बजे तक संचालित कक्षाओं के समय को बढ़ाकर प्रातः 8 से सायं 7 बजे तक किया जाए। जिससे विद्यार्थियों को अध्ययन में अधिक सुविधा मिल सके। उन्होंने पुस्तकालय के सामने स्थित ग्राउंड को समतल कराकर वहां बेंच आदि की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। कोचिंग हॉल के संबंध में लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि बाहरी सीढ़ियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा दूसरी मंजिल के निर्माण की संभावना पर भी कार्य किया जाए। केन्द्रीय प्रभारी ने डिजिटल लाइब्रेरी रैपुरा के निरीक्षण के दौरान अध्यनरत छात्र, छात्राओं से तैयारी के संबंध में जानकारी की। खंड विकास अधिकारी मानिकपुर पवन कुमार सिंह ने बताया कि इस ग्राम पंचायत में पंचायत एवं नीति आयोग की धनराशि से यह डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण कराया गया है जो प्रातः आठ से सांय छह बजे तक संचालित की जा रही है। इस ग्राम के अलावा क्षेत्र के भी बच्चे इस लाइब्रेरी में तैयारी कर रहे हैं। कक्ष कम पड़ रहा है। जिसमें केंद्रीय प्रभारी अधिकारी ने जिलाधिकारी से कहा कि इस बिल्डिंग के ऊपर एक कक्ष का निर्माण कराया जाए और महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय का भी निर्माण कराया जाए। इसके बाद केंद्रीय प्रभारी अधिकारी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं उप स्वास्थ्य केंद्र बांधी का निरीक्षण किया। मरीजो से वार्ता किया। चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कम वजन वाले बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र पर भर्ती कराकर स्वास्थ्य लाभ दिलाएं। बच्चों का टीकाकरण शत् प्रतिशत कराया जाए। एनीमिया से गर्भवती महिलाओं को बाहर लाया जाए। सैम मैंम बच्चों को जो दवा उपलब्ध कराई जाती है उसको नियमित दिया जाए। उन्होंने सर्वे रजिस्टर को भी देखा और कहा कि इसको ऑनलाइन कराया जाए। इस अवसर पर डीएम पुलकित गर्ग, डीसी मनरेगा डीएन पांडेय, समाज कल्याण अधिकारी वैभव त्रिपाठी, जिला राजकीय पुस्तकालय प्रभारी प्रदीप कुमार शुक्ला, अभ्युदय कोचिंग सेंटर के कोआर्डिनेटर सीएल पांडेय सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0