151 कुंडी महायज्ञ के प्रथम दिवस की संध्या हुआ विराट कवि सम्मेलन
अखिल भारतीय गायत्री परिवार के 151 कुण्डीय महायज्ञ के प्रथम दिवस की संध्या में आयोजित विराट कवि सम्मेलन में जनपद के रचनाधर्मियों...
कवियों के काव्य पाठ ने श्रोताओं की टोरी तालियां
चित्रकूट। अखिल भारतीय गायत्री परिवार के 151 कुण्डीय महायज्ञ के प्रथम दिवस की संध्या में आयोजित विराट कवि सम्मेलन में जनपद के रचनाधर्मियों ने अपनी साहित्यिक आहूतियाँ दीं।
कवि सम्मेलन सायं सात बजे से आरम्भ हुआ। जिसमें सर्वप्रथम जनपद के वरिष्ठ गीतकार श्रीनारायण तिवारी ने सरस्वती वंदना के माध्यम से माँ वीणावादिनी का आह्वाहन किया। तत्पश्चात निराला की भूमि उन्नाव से आए वीर रस के कवि सूर्यकांत मौर्य अंगारा ने अपना ओजस्वी काव्यपाठ करके कवि सम्मेलन का बेहतर आगाज किया। इनके काव्यपाठ में श्रोताओं ने तालियों की बौछार कर दीं। इसी क्रम में जनपद के रचनाकार हरिमोहन राय ने जन जन के राम विषय पर आधारित रचना पाठ किया। इसी कड़ी में भारतीय सेना में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे राजेन्द्र पांडेय ने अपनी संजीदा रचनाओं से श्रोताओं को मोहा। कार्यक्रम का अद्भुद सं्चालन कर रहे जनपद के युवा गीतकार दिनेश दीक्षित संघर्षी ने भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम के जीवन की चर्चा अपने छंद एवं मुक्तकों से की। जिसका श्रोताओं ने जोरदार समर्थन किया। जिले के वरिष्ठ गजलकार संदीप श्रीवास्तव दीप ने शायरी के माध्यम से श्रोताओं को आनन्दित किया। समस्त कवियों का सम्मान स्मृति चिन्ह से पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, डॉ मनोज द्विवेदी एवं गायत्री परिवार के पदाधिकारियों ने किया। कवि सम्मेलन का संचालन गीतकार दिनेश दीक्षित संघर्षी ने किया। इस मौके पर गायत्री शक्तिपीठ के संचालक डॉ रामनारायण त्रिपाठी, पूर्व्र सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, चन्द्र प्रकाश खरे, हरिओम करवरिया, शांतिकुंज हरिद्वार के परिव्राजक सर्वेश त्रिपाठी, वृंदावन के रूपनिधि दास, गजलकार हबीब खान, लवकुश मिश्र, आनन्द पांडेय मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
