18 दिवसीय सुपर चैलेंज कप बरेठी का भव्य समापन : खेल से होता है सर्वांगीण विकास : एसडीएम
नववर्ष के पहले दिन से शुरू हुआ 18 दिवसीय सुपर चैलेंज कप बरेठी का पूरे उत्साह और भव्यता के साथ संपन्न हो गया...
फाइनल के रोमांचक मुकाबले में धाता ने भदेदू को हराकर शील्ड पर जमाया कब्जा
चित्रकूट। नववर्ष के पहले दिन से शुरू हुआ 18 दिवसीय सुपर चैलेंज कप बरेठी का पूरे उत्साह और भव्यता के साथ संपन्न हो गया। समापन अवसर पर खेल प्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। फाइनल मुकाबला भदेदू और धाता टीम के बीच खेला गया, जो आखिरी क्षण तक बेहद रोमांचक रहा। शानदार प्रदर्शन करते हुए धाता टीम ने भदेदू को पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी राजापुर फूलचंद यादव रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अग्रणी जिला प्रबंधक अनुराग शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. वैभव त्रिपाठी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह तथा राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष व समाजसेवी अनिल त्रिपाठी देवरवा, विकास पथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर प्रभाकर सिंह मौजूद रहे। अतिथियों ने विजेता धाता टीम और उपविजेता भदेदू टीम को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट खिलाड़ी भी सम्मान पाकर गदगद रहे।
आयोजन समिति की ओर से बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट कॉमेंटेटर, बेस्ट उद्घोषक और बेस्ट अनुशासन के लिए चयनित खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं खेल मैदान में सराहनीय सहयोग देने वाले खिलाड़ियों को टी-शर्ट और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी फूलचंद यादव ने कहा कि खेलकूद के आयोजनों से खिलाड़ियों का चहुमुखी विकास होता है और ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। ऐसे आयोजनों से गांव और क्षेत्र में विकास की गति तेज होती है तथा आपसी भाईचारे की भावना मजबूत होती है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और अन्य खिलाड़ियों को और अधिक मेहनत व अभ्यास करने की सलाह दी।
विशिष्ट अतिथि एलडीएम अनुराग शर्मा ने कहा कि खेल से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। जब शरीर स्वस्थ होता है तो जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है। वहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. वैभव त्रिपाठी ने खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास और मेहनत के जरिए खेल को करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।
वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्रिपाठी देवरवा ने कहा कि यह क्षेत्र बाबा तुलसी की तपोभूमि है, जहां परिश्रम और तपस्या से ही सफलता मिलती है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व समाजसेवी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि यह आयोजन बीते 13 वर्षों से लगातार निर्विवाद रूप से होता आ रहा है, जो सराहनीय है। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। साथ ही खिलाड़ियों को मोबाइल और नशे से दूर रहने की सलाह दी गई।
कार्यक्रम के संरक्षक सभासद शंकर यादव ने सभी अतिथियों और सहयोगियों विनोद केसरवानी प्रिंस मोबाइल, कुंवर पुष्पेंद्र सिंह का विशेष रूप से आभार जताया। आयोजन समिति के आयोजक अभिनंदन यादव तथा खेल मैदान उपलब्ध कराने वाले गांव के बुजुर्ग हनुमान प्रसाद यादव, रामभवन यादव, रामनरेश रघुनंदन देव कुमार प्रीतम वर्मा ज्ञान सिंह महेश यादव और रामभजन को मुख्य अतिथि द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन केशन सिंह भोले ने किया। यह खिलाड़ी भी पुरस्कृत हुए जिनकी अहम भूमिका रही कमेंटेटर धनंजय यादव नरेंद्र, रामसागर, राकेश वर्मा,सुनील सिंह विजय प्रदीप साहुल आशीष पंचदीप वैभव उत्कर्ष भरत लाल अंकित वर्मा सुनील यादव आदि शामिल रहे।
समापन समारोह में संयोजक त्रिभुवन सिंह एडवोकेट, दरियाव सिंह, अखिलेश सिंह, सुरेंद्र, ग्राम प्रधान राजेश कुमार श्रीवास, शिवबली, हिमांशु राजपूत, फूलचंद नामदेव, राम सजीवन यादव, रमेश, राजकुमार, जगपालक सिंह यादव, नारायण राजपूत, राकेश राजपूत, विशंभर यादव, ओम प्रकाश यादव, धर्मेंद्र, अभिषेक, जानकी शरण सहित हजारों दर्शक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
