चित्रकूट : खेलों को बढावा देने के लिये सरकार चला रही योजनायें : सांसद

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदस्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता...

Dec 28, 2023 - 00:36
Dec 28, 2023 - 00:39
 0  6
चित्रकूट : खेलों को बढावा देने के लिये सरकार चला रही योजनायें : सांसद

दो दिवसीय जनपदस्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

चित्रकूट। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदस्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता श्री गंगा प्रसाद जनसेवा इण्टर कालेज कर्वी प्रांगण में सम्पन्न हुई। जिसका उद्घाटन सांसद आरके सिंह पटेल ने किया। प्रतियोगिताओं में सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं में युवक-युवतियां बढ-चढकर हिस्सा लिया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : शैक्षिक उन्नयन और कर्तव्यों पर हुआ अधिवेशन

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि खेलकूद से युवक-युवतियों का सर्वागींण विकास होता है, समाज में एकता भाई चारे की भावना जागृत होती है, साथ ही देश को सशक्त बनाने के लिये जिम्मेदार और मजबूत युवा पीढी तैयार होती है। मोदी और योगी सरकार द्वारा खेलों को बढावा देने के लिये कई योजनायें चला रहीं हैं। ग्रामीण खेल प्रतिभाओं कों आगे बढने के लिये ऐसे आयोजन एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। सरकार सेना और पुलिस की भर्ती में भी खिलाड़ियों को विशेष महत्व दे रही है।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : सीएम से भेंटकर आयोजन के संबंध में दी जानकारी

जिला युवा कल्याण अधिकारी शैलेश कुमार उपाध्याय ने सांसद सहित सभी अतिथियों का मल्यार्पण व बैज अलंकरण कर स्वागत किया और कहा कि शासन की मंशानुरूप खेलकूद प्रतियोगितायें सम्पादित कराकर छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे बढाने का काम किया जा रहा है। खेल के क्षेत्र में युवा अपना कैरियर बना सकते हैं।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : सूरजकुंड के सौन्दर्यीकरण को भेजे प्रस्ताव : डीएम

पहले दिन की प्रतियोगिताओं में सीनियर बालक वर्ग 200 मी दौड में शिवाकान्त प्रथम अशोक कुमार द्वितीय, 100 मी दौड में आशीष कुमार प्रथम, प्रदीप कुमार द्वितीय, 800 मी दौड में जगदीश प्रथम, अजीत मौर्या द्वितीय, 400 मी दौड मे शिवाकान्त प्रथम, रणजीत द्वितीय, 1500 मी दौड़ में जगदीश प्रथम, दीपक द्वितीय, डिसकस थ्रो में जगत नारायण प्रथम, श्याम यादव द्वितीय, कबड्डी विजेता कर्वी और उप विजेता पहाड़ी, बालीवाल में विजेता मऊ और उप विजेता पहाड़ी रहा। सीनियर बालिका वर्ग 400 मी0 दौड़ में सपना प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय, 1500 सुनीता प्रथम विनीता द्वितीय, कबड्डी विजेता कर्वी और उप विजेता पहाड़ी रहा। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : बच्चों को विटामिन ए खुराक जरूर पिलाएं : सीएमओ

निर्णायक की भूमिका में क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी अखण्ड प्रताप यादव, ग्रामोदय विश्वविद्यालय के पूर्वक्रीडा प्रभारी तुषार कान्त शास़़्त्री,  उदयभान, श्रीकेशन, छेदीलाल सोनकर, विनोद कुमार, जितेन्द्र तिपाठी, श्यामसुन्दर यादव, देवशरण ,अनिल सिंह, रामसुमुख , दुर्गाशरण मिश्रा, धर्मराज मिश्रा, प्रमोद द्विवेदी, शैलेन्द्र सिंह, जय सिंह, रामसूरत, रामयश, विजयमान यादव, सोलंकी प्रसाद, दीपक, वरिष्ठ लिपिक सिद्धार्थ निगम, सुरेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : डीएम ने ईवीएम, वीवी पैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0