3 जोन व 10 सेक्टर में बांटा मेला क्षेत्र, अधिकारियों को दिए निर्देश

डीएम पुलकित गर्ग की अध्यक्षता व एसपी अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में पौष मास की अमावस्या मेला के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई...

Dec 18, 2025 - 11:01
Dec 18, 2025 - 11:01
 0  3
3 जोन व 10 सेक्टर में बांटा मेला क्षेत्र, अधिकारियों को दिए निर्देश

अमावस्या मेले के दौरान नहीं होना चाहिए असुविधा : डीएम

चित्रकूट। डीएम पुलकित गर्ग की अध्यक्षता व एसपी अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में पौष मास की अमावस्या मेला के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने बताया कि पौष मास की अमावस्या मेला 18 से 20 दिसंबर तक रहेगा। कहा कि मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए 3 जोन व 10 सेक्टर में विभाजित किया गया है। जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व रिजर्व मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं जो संपूर्ण मेला क्षेत्र में अपने निर्धारित स्थलों पर तैनात रहकर मेला व्यवस्था को सकुशल संपन्न कराएंगे। उन्होंने मेला में लगाए गए मजिस्ट्रेटों से कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अपने-अपने तैनाती स्थलों पर उपस्थित रहकर शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए मेला को सकुशल संपन्न कराएं। जिला आबकारी को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में मादक पदार्थ प्रतिबंधित रहना चाहिए। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्परता के साथ दुकानों पर छापामारी करते रहे जिससे की मिलावट नहीं होने पाए। पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया की परिक्रमा मार्ग में जो खुदाई हुई है उसे सही कराएं एवं मालवा को भी हटाए। कहा कि सामुदायिक शौचालय परिक्रमा मार्ग में बने हैं। जिसकी अच्छी  साफ सफाई के साथ शौचालय में ताला नहीं लगना चाहिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी निर्देशित किया कि नाइट शिफ्ट में भी कूड़े उठाने के वाहन को भी चलाएं। जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में साफ सफाई तथा गोवंश वहां पर न जाने पाए। कहा कि लाइट की व्यवस्था अच्छी रहे। जहां पर जनरेटर की आवश्यकता हो वहां जनरेटर भी रखा जाएं। रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरा, दुकानदारों द्वारा किसी भी तरह का अतिक्रमण न होने पाए मोबाइल शौचालय की व्यवस्था रहे। चिकित्सा विभाग पूर्व की भांति एंबुलेंस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगाएं। उन्होंने जल संस्थान से कहा कि श्रद्धालुओं को देखते हुए टैंकर आदि के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कर ले। अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि पूर्व की भांति मां मंदाकिनी गंगा रामघाट में समुचित साफ सफाई, डूबने से बचाव के लिए बैरिकेडिंग, गोताखोर, नाव आदि आवश्यक व्यवस्थाएं कराएं। पुलिस अधीक्षक  से कहा कि रेलवे स्टेशन में भीड़ अधिक होती है। वहां पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाएं। इसके साथ ही बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड एवं पूरे मेला क्षेत्र में भी पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। ताकि मेला को सकुशल संपन्न कराया जा सके। बैठक में संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0